Life Saving Tool in Car: कार में सफर करने वाले और यहां तक कि ज्यादातर कार मालिक भी कार में मौजूद इस सेफ्टी फीचर के बारे में नहीं जानते. एक सामान्य जानकारी के तौर पर ये बात जानना सबके लिए जरूरी है. आइए हम आपको बताते हैं ये सेफ्टी फीचर क्या है, और कब काम आता है.


क्या है ये सेफ्टी फीचर?


कार की सीट का ऊपरी हिस्सा, जिसे हम हेडरेस्ट कहते हैं. दरअसल हेडरेस्ट से कहीं ज्यादा रोल प्ले करता है. ये हेडरेस्ट मुसीबत के समय आपकी जान भी बचा सकता है.


गर्दन को देता है सेफ्टी


साधारणतया जब हम कार से कहीं यात्रा कर रहे होते हैं, तब आरामदायक स्थिति में बैठने में ये मदद करता है. लेकिन कार दुर्घटना जैसी स्थिति में ये आपके सिर को पीछे जाने से रोक देता है. जिसके कारण गर्दन का बचाव हो जाता है. जब हादसा इतना बड़ा हो की एयरबैग भी खुल जाएं. ऐसी स्थिति में सामने से चेहरे पर एयरबैग टकराने से सिर एक दम पीछे की तरफ जाता है. ऐसे में अगर हेडरेस्ट मौजूद नहीं होगा, तो सीट पर बैठे व्यक्ति की गर्दन में गंभीर चोट लग सकती है.


लाइफ सेविंग भी है ये टूल


कभी-कभी कार डोर लॉक होने के हादसे भी सामने आते-रहते हैं. जिसमें कई बार लोगो की जान भी चली जाती है और इसकी वजह होती है, जानकारी का आभाव. दरअसल जब कभी कार के सभी दरवाजे लॉक हो जाएं, तो घबराने की बजाय कार के अंदर कोई नुकीली चीज की तलाश करने की सलाह दी जाती है. जिससे आप साइड के शीशे तोड़कर बाहर निकल सकें और इसमें हेडरेस्ट आपकी मदद करता है. हेडरेस्ट का वो हिस्सा जो सीट के अंदर होता है. नुकीला और धातु का बना होता है. कार के दरवाजे लॉक होने की स्थिति में इससे आसानी से साइड के शीशे तोड़े जा सकते हैं लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि आगे वाले शीशे को तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये काफी मजबूत होता है. इसे तोड़ने में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Cruise Control: बड़े काम का है कार में मौजूद ये फीचर, जानें कैसे करता है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI