Car Safety Features: कार में सफर के दौरान किसी भी दुर्घटना में खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है सीट बेल्ट पहनना. लेकिन देश में बहुत से लोग बिना सीटबेल्ट के इस्तेमाल के ही यात्रा करना पसंद करते हैं और ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं. गाड़ी में यह फीचर पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए ही दिया जाता है इसलिए इसका अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाना चाहिए. हालांकि बहुत से लोग सीटबेल्ट नहीं पहनने का कारण यह बताते हैं कि उन्हें इससे घुटन महसूस होती है. कारों में वाई शेप के थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जो कार में बैठे व्यक्ति को अचानक से झटका लगने पर सामने की ओर तेजी से टकराने से रोकता है. जिससे यात्री की गंभीर चोटों से सुरक्षा होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन जो लोग सीटबेल्ट बांधने में घुटन महसूस होने की शिकायत करते हैं वो भी कुछ आसान से स्टेप्स को अपनाकर आसानी से सीट बेल्ट बांध सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं ये स्टेप्स?


Step1: हमेशा गाड़ी की सीट पर सीधा बैठने का प्रयास करें, इससे सीट बेल्ट आपके गले को परेशान नहीं करेगी और यह छाती के-आस पास के हिस्सों को पकड़कर रखेगी. 


Step 2: जिन लोगों की हाईट कम होती है वे अपनी सीट को ऊपर या नीचे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं जिससे सीटबेल्ट उनके गर्दन के हिस्से को परेशान न करे. लेकिन ऐसा करते समय अपनी ड्राइविंग की सहूलियतों का भी विशेष रूप ध्यान रखें.   


Step 3: बहुत सारी नई गाड़ियों में सीटबेल्ट एडजस्टमेंट पॉइन्ट जैसी सुविधा मिलने लगी है. यदि आपकी गाड़ी में यह फीचर है तो इसका इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से सीटबेल्ट की परफेक्ट फिटिंग कर सकते हैं.  


Step 4: आप आराम के लिए एक सीट बेल्ट रैप कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इसके अधिक सॉफ्ट होने के कारण सीटबेल्ट का दबाव कुछ कम महसूस होता है.  


न करें ये काम


सीटबेल्ट पहनने के बाद उसके नीचे अपने हाथों को न खिसकाएं क्योंकि इससे आपका सीट बेल्ट आपको तेज झटके से होने वाले नुकसान से नही बचा पाएगा.  


ये है खतरनाक


हमेशा सीटबेल्ट को गाड़ी स्टार्ट करने से पहले ही पहन लें क्योंकि चलती गाड़ी में स्टीयरिंग छोड़ कर सीटबेल्ट पहनना खतरनाक हो सकता है. साथ ही सीटबेल्ट को ढीला करने वाले किसी डिवाइस का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे आपके सीटबेल्ट पहनने का कोई फायदा नहीं रह जाता है.   


हमेशा पहने सीट बेल्ट 


यात्रा छोटी हो या बड़ी सीट बेल्ट का हमेशा अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago EV: देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो EV में क्या है खास बात


RC Transfer: अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं RC ट्रांसफर के लिए आवेदन, बस इन डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI