Car Segments: इतने सेगमेंट में आती हैं कारें, सबकी हैं अलग अलग विशेषताएं
Sports Cars: यह कार बहुत स्पोर्टी लुक के साथ बहुत पॉवरफुल इंजन के साथ आती है. यह कारें बहुत अधिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
Car Segments: क्या आपको पता है कि दुनिया में कितने सेगमेंट की कारों की बिक्री होती है? यदि आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कारों के सभी सेगमेंट से जुड़े डिटेल्स.
हैचबैक
ये छोटी फैमिली कारों के तौर पर जानी जाती हैं. इनकी कीमतें भी काफी कम होती हैं. इनमें अधिकतर 5 सीटर का विकल्प मिलता है. यह कार चलाने में काफी आसान होती हैं और इन्हें छोटी सी जगह में भी पार्क किया जा सकता है. जैसे- टाटा टिआगो, हुंडई i20.
मिनी वैन
इन कारों की कीमत कम होती है और इसमें ज्यादा लोगों के बैठने की जगह होती है. यह काफी आरामदायक भी होती हैं. मारूति ओमनी और इको इसका उदाहरण हैं.
एसयूवी
भारतीय बाजार में इस समय एसयूवी कारों की खूब डिमांड है. इसमें 5 से 9 लोग तक बैठ सकते हैं. यह पॉवरफुल और आरामदायक होती हैं. साथ ही इन्हें किसी भी स्थान पर चलाया जा सकता है. इनका ग्राउंड क्लेरियस काफी अधिक होता है. जैसे- फॉर्च्यूनर, थार, एक्सयूवी 700.
ईवी
यह कारें पूरी तरह बैटरी में स्टोर किए गए बिजली से पॉवर लेके चलती हैं. इन्हें चलाने का खर्च भी बहुत कम होता है. इस समय इसका बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इस सेगमेंट में लगातार कई मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे हैं.
कंवर्टिबल कार
भारत में ये कारें बहुत कम देखने को मिलती हैं, जिसका एक बड़ा कारण इसकी कीमतों का बहुत ज्यादा होना है. इन कारों की छत को को खोला और बंद किया जा सकता है. बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज जैसी कंपनियों की कुछ ऐसी कारों के मॉडल भारत में मौजूद हैं.
सेडान
यह कार आरामदायक सफर के लिए जानी जाती हैं. साथ ही ये काफी लग्जरी भी होती हैं. इसकी लंबाई और चौड़ाई ज्यादा होती है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस कम होती है. इसका प्रयोग सिर्फ रोड ड्राइविंग के लिए होता है. जैसे होंडा सिटी, मारूति सियाज.
पिकअप
ये कारें बहुत अधिक पॉवरफुल होती हैं, और इसमें पीछे बहुत अधिक सामान रखने की भी जगह होती है. ये काफी मजबूत और ऑफ रोड क्षमता के साथ आती हैं. इन्हें पिक अप ट्रक भी कहा जाता है. इसुजु और टाटा की कुछ पिक अप मॉडल्स बाजार में उपलब्ध हैं.
कैंपर वैन
ये वैन कैंपिंग के पर्पस से बनाई जाती हैं, जिनमें आमतौर पर ट्रक चेसिस का इस्तेमाल किया जाता है. ये कारें टूर और कैंपिंग के लिए उपयोग की जाती हैं.
स्पोर्ट्स कार
यह कार बहुत स्पोर्टी लुक के साथ बहुत पॉवरफुल इंजन के साथ आती है. यह कारें बहुत अधिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.