कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है. कार खरीदते वक्त कई बातों की जानकारी होनी चाहिए. कार के मॉडल, कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में तो सभी लोग ध्यान देते हैं. लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो शायद आपको पता न चल पाए और इस वजह से आगे चल कर आपको भारी नुकसान झेलना पड़ जाए.  


दरअसल कुछ कार कंपनियों की डीलरशिप्स आपसे कुछ जानकारियां छिपा सकती हैं. इन जानकारियों को छिपना उनके लिए फायदेमंद साबित होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के लिए बारे में बता रहे हैं जो कार कंपनियों की डीलरशिप आपसे छिपा सकती हैं.


मोलभाव



  • अगर आप ये सोचते हैं कि कार कंपनियां फिक्स प्राइज पर कारें बेचती हैं तो आप गलत सोचते हैं.

  • कार का फिक्स प्राइज नहीं होता है ऐसे में हमेशा डीलरशिप्स पर कार खरीदते समय मोलभाव किया जा सकता है.

  • मोलभाव कर कार की कीमत में 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यह पूरी तरह से आपकी बातचीत पर निर्भर करता है.


कार पर डिस्काउंट



  • इस बात का ध्यान रखें कि कार पर अधिकांश समय कोई न कोई डिस्काउंट चलता रहता है चाहे फेस्टिव सीजन हो या न हो.

  • इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विसिंग या एक्सेसरीज जैसे बेनिफिट्स शामिल होते हैं.

  • लेकिन कई बार कंपनियां आपको ये जरूरी डीटेल्स नहीं देती हैं और डीलरशिप भी आपको इस बारे में नहीं बताती हैं. इससे ग्राहकों का नुकसान होता है.


एक्सेस्सरीज



  • कार खरीदते समय कई एक्सेसरीज ऑफर की जाती हैं. इसके बारे में आप पूरी जानकारी हासिल करें.

  • डीलरशिप्स कई बार ये नहीं बताती हैं और ग्राहक पर पेड एक्सेसरीज प्लान खरीदने का दवाब बनाती है.
    इन पेड एक्सेसरीज प्लान कीमत 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

  • इसलिए कार खरीदते वक्त इसके साथ मिल रहे फ्री एक्सेसरीज के बारे में जरूर पता कर लें.


यह भी पढ़ें:


Car Maintenance: कार के रखरखाव में न करें लापरवाही, इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान


Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI