(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Old Cars: पुरानी कार के भी मिलेंगे लाखों रुपये, बस बेचने से पहले करें ये काम, जानें डिटेल्स
पुरानी गाड़ी बेचने से पहले गाड़ी के इंजन को ठीक करना जरूरी होता है. इसके साथ ही आप कई टिप्स को फॉलो करके अपनी पुरानी कार के मुंहमांगी कीमत प्राप्त कर सकते हैं.
Old Cars: अक्सर लोग पुरानी कार को कम कीमत में बेच देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में रखी पुरानी कार भी आपको लाखों रुपये दिलवा सकती है. इसके लिए बस आपको कार बेचने से पहले कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. दरअसल कई लोग पुरानी कार बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन उन्हें अपने मनमुताबिक कीमत न मिलने के कारण वह अक्सर पुरानी कारों को घरों में यूहीं छोड़ देते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी पुरानी कार को मुंहमांगी कीमत पर बेच सकते हैं.
बेचने से पहले करवाएं इंजन की सर्विसिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका इंजन. ऐसे में कार बेचने से पहले कार के इंजन की अच्छे से सर्विसिंग करा लेनी चाहिए. क्योंकि कार खरीदने वाला सबसे पहले कार के इंजन को चेक करता है. ऐसे में यदि आपकी कार के इंजन में कोई भी खराबी मिली तो वह आपको उतनी कीमत नहीं देगा जितनी आपने डिमांड की है.
कार का पेंट
कार को बेचने से पहले कार की बॉडी पेंट का जरूर ध्यान रखें. यदि कार पर कोई स्क्रैच हैं तो कार को एक बार नई पेंट करवा लें. खरीदना वाला व्यक्ति आपकी कार की कंडिशन को अच्छी तरह से चेक करता है. ऐसे में आपकी पुरानी कार भी नई पेंट के बाद चमकने लगेगी.
कार का इंटीरियर
कार का इंटीरियर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार खरीदने वाला इंसान कार के इंटीरियर को भी चेक करता है. ऐसे में कार के इंटीरियर को हमेशा दुरुस्त रखें. कार के अंदर का डैशबोर्ड, टचस्क्रीन, एसी, मैट, सीटर कवर आदि को अच्छे से नए तरीके से असैंबल करके रखें जिससे कार खरीदने वाला देखते ही खुश हो जाए और आपको आपकी कार के मुंहमांगी कीमत देदे.
जरूरी दस्तावेज
कार बेचने से पहले अपनी कार के जरूरी दस्तावेजों को दुरूस्त रखें. पुरानी कार के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ओके रखें. कार डॉक्यूमेंट्स पूरा होने पर कार खरीदने वाला व्यक्ति इंम्प्रेस हो जाता है और वह आपकी कार को जल्द से जल्द खरीदना भी चाहेगा. इसके अलावा पुरानी कार के सर्विस रिकॉर्ड को भी रखना जरुरी होता है. इसी तरह से इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी पुरानी कार के मुंहमांगी कीमत प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सुर्खियों में Ambani Family का 'हैप्पी', 4 करोड़ की इस लग्जरी SUV में करता है सफर, जानें खास फीचर्स