Car Servicing: अगर आपके पास कार है और कई जगह कार की सर्विस कराने जा चुके हैं. तब आपको इस बात की जानकारी जरूर होगी, कि सर्विस के पूरे पैसे देने के बाद भी कई बार कुछ जगहों पर आपकी गाड़ी की सर्विस ठीक तरह से नहीं हुई होगी. ऐसा अनुभव ज्यादातर लोगों के साथ देखने को मिलता है. लेकिन आप अगली बार अपनी गाड़ी की सर्विस कराते समय कुछ सावधानियां बरतेंगे तो इस तरह की चीजों से बचा जा सकता है. साथ ही कार की सही तरीक से सर्विस होने से कार से बेहतर परफॉर्मेंस भी लिया जा सकता है.
नोट कर लें गड़बड़ियां
अगली बार आप जब भी अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने जाने से पहले अगर आपको कार में किसी तरह की गड़बड़ी महसूस हो रही है, तो उसे नोट कर लें. ताकि गाड़ी हैंड ओवर करते समय मैकेनिक को बता सकें. जिससे उसे आपके सतर्क होने का एहसास होगा और उन गड़बड़ियों पर ठीक से ध्यान देकर सही करेगा.
गाड़ी पर नजर रखें
ज्यादातर वाहन मालिक सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी गाड़ी हैंड ओवर कर के या तो कहीं काम से निकल जाते हैं या फिर आराम से रेस्ट रूम में बैठ जाते हैं. बजाय इसके आपको कोशिश करनी चाहिए, कि आप सर्विसिंग के समय अपनी गाड़ी पर नजर रखें और जरुरत पड़ने पर बीच-बीच में मैकेनिक को प्रॉब्लम के बारे में एक दो बार ध्यान दिला दें.
पार्ट्स की लें जानकारी
सर्विसिंग के बाद या बीच में किसी पार्ट्स या आयल के बदलने पर जब आपको इसके बारे में जानकारी दी जाये, तब आप भी इसके बारे में जानकारी लें कि आपकी गाड़ी में किस कंपनी का पार्ट या आयल का प्रयोग किया जा रहा है. ताकि आप पार्ट्स की क्वालिटी का अंदाजा लगा सकें.
बिल चेक करें
सर्विस करने के बाद जब आपको भुगतान करने के लिए बिल दिया जाये, तो उसे एक बार ठीक से चेक कर लें. कभी-कभी जल्दबाजी में एक्स्ट्रा सामान या गलत केलकुलेशन की वजह से आपकी जेब को चूना लग सकता है. जिससे बच जायेंगे.
यह भी पढ़ें-
Pakistan Automobile Industry: पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे हैं वाहनों के दाम, 1.7 करोड़ रुपये में मिल रही है फॉर्च्यूनर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI