Car Servicing Tips: गाड़ी चलाना और उसके बारे में बेसिक जानकारी रखना, दोनों अलग-अलग बातें हैं. लेकिन अगर आपके पास कार है, तो आपको थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरुरी है. ताकि आप अपनी गाड़ी को लम्बे समय तक टेंशन फ्री होकर यूज कर सकें. अब सर्विसिंग के लिए कार सर्विस सेंटर, पिक एंड ड्राप की सुविधा भी देने लगे हैं, जिसकी वजह से वाहन मालिक को ये भी नहीं पता चल पाता कि, उसके वाहन में क्या-क्या काम किया गया और यही वजह की कई कस्टमर आधी-अधूरी सर्विसिंग की शिकायत भी करते हैं.
सही समय पर कराएं सर्विसिंग
सर्विसिंग के मामले में अक्सर काफी लोग लापरवाही करते हुए देखे जाते हैं और वाहन की सर्विसिंग का समय हो जाने के बाद भी उसमें डिले करते रहते हैं. जिससे वाहन के इंजन पर गलत असर पड़ता है. सही समय पर और सही जगह पर सर्विस करना बहुत जरूरी है. सही समय पर सर्विसिंग कराने से वाहन का इंजन सही से काम करता है और किसी भी तरह की परेशानी का कम सामना करना पड़ता है.
ऑथराइज सर्विस सेंटर से कराएं सर्विसिंग
वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते सर्विस सेंटर्स पर वाहन की सर्विंग होने में ज्यादा समय लगता है और सर्विसिंग चार्ज भी लोकल मैकेनिक की तुलना में ज्यादा होता है. जिसकी वजह से काफी लोग लोकल मैकेनिक से कार की सर्विसिंग करा लेते हैं. जबकि लोकल मैकेनिक के पास सर्विस सेंटर जितनी सुविधाएं न होने के कारण वाहन की सर्विसिंग बेहतर तरीके से नहीं हो पाती. जिसकी वजह से वाहन में गड़बड़ी होने लगती हैं.
बिना ट्रेनिंग खुद से न करें सर्विस
कभी कभी कुछ वाहन मालिक आधी-अधूरी जानकारी के साथ, खुद से सर्विसिंग करने लग जाते हैं. जिसकी वजह से भी कभी कभी इंजन में गड़बड़ी आनी शुरू हो जाती है. दरअसल उन्हें कार सर्विसिंग की कोई खास जानकारी नहीं होती. इंजन के पार्ट्स सही से खोल और कस न पाने की वजह से ऐसा होना लाजमी है. इससे बचना चाहिए नहीं तो ज्यादा गड़बड़ी होने पर तगड़ा फटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें :- Car Safety Tips: आपकी इस गलती से कार में सर्दियों में भी लग सकती है आग, देखें इससे बचने के क्या हैं उपाय
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI