Car Servicing Tips: नई कार खरीदने वाले लोग शुरू में एक दो साल तक बहुत अधिक ध्यान रखते हैं. साथ ही शुरूआत में कुछ सालों तक लोग गाड़ी की सर्विसिंग कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करवाते हैं. लेकिन फ्री सर्विस खत्म होने के बाद लोग गाड़ी को लोकल मैकेनिक से सर्विस कराते हैं, क्योंकि कंपनी से सर्विस करवाना काफी महंगा पड़ता है. हालांकि कार को कंपनी के सर्विस सेंटर पर सर्विस करवाना ज्यादा अच्छा माना जाता है, क्योंकि वहां सभी पार्ट्स और इंजन ऑयल ओरिजनल मिलता है. लेकिन फिर लोग इसपर अधिक ध्यान नहीं देते हैं. अगर आप भी अपनी गाड़ी बाजार में लोकल मैकेनिक से सर्विस कराते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है.
इंजन ऑयल
कार की सर्विस की समय इंजन ऑयल को जरूर चेंज किया जाता है. ऐसे में आपको लोकल सर्विस में इंजन ऑयल के क्वॉलिटी को जरूर चेक करना चाहिए. साथ यह भी ध्यान दें कि आपकी गाड़ी में पुराना इंजन ऑयल न डाला जाए.
जैनुइन स्पेयर पार्ट ही चुनें
गाड़ी के लिए हमेशा जैनुइन स्पेयर पार्ट्स का ही चुनाव करें. लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करने से गाड़ी की परफॉर्मेंस भी जल्दी खराब होने लगता है. इस दौरान मैकेनिक को यह जरूर हिदायत दें कि लोकल पार्ट्स नहीं लगाए जाएं.
रेडिएटर फ्लश और कूलेंट
गाड़ी की सर्विस के समय रेडिएटर फ्लश की अच्छे से सफाई करवाएं, यानि इसको पूरी तरह से खाली करवा के सॉल्यूशन से सफाई करवाएं और दोबारा से कूलेंट की फिलिंग करवाएं.
वारंटी में न करवाएं बाहर सर्विस
गाड़ी की वारंटी जब तक है तब तक गाड़ी की सर्विसिंग कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही करवाना चाहिए. इससे आपकी गाड़ी की वारंटी क्लेम करने में मुश्किल हो सकती है.
इंजन या वायरिंग
जब भी गाड़ी के इंजन या उसके वायरिंग में कोई दिक्कत है तो इसे आपको कंपनी से ठीक करवाना चाहिए, क्योंकी वहां प्रोफेशनल मैकेनिक कार की सर्विस करते हैं. जिससे आप बाद में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, जानिए कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI