Car Tips for Summer Season: गर्मी के मौसम में अक्सर कार चलाना काफी मुश्किलों भरा होता है. गर्म मौसम किसी भी यात्रा को कठिन बना सकता है. ऐसे मौसम में वाहन चलाते समय आपको आगे की सड़क पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान आपको अधिक परेशानी न हो, इसलिए आज हम आपको यहां गर्मियों के मौसम के लिए कुछ ड्राइविंग और मेंटेनेंस टिप्स बताने जा रहे हैं.


बैटरी का रखें ख्याल 


कार की बैटरी हुड के नीचे होती है, और धूप में यह अधिक गर्म हो जाती है. अधिक तापमान और गाड़ी में अधिक कंपन के कारण, कार की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. इसमें आंतरिक रूप से टूट फूट या अन्य समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए यह जरूर चेक कर लें कि बैटरी अपने स्थान पर अच्छी तरह कसी हुई हो, और अगर ऐसा नहीं है तो कोशिश करें कि गाड़ी में कम से कम वाइब्रेशन हो. ज्यादा गर्मी के कारण बैटरी फ्लूड को वेपराइज्ड कर सकता है, जिसे इसके टर्मिनल्स पर जंग लग सकती है.  


फ्लूड लेवल


कार को ठंडा रहने में मदद करने के लिए कई फ्लूड का इस्तेमाल किया जाता है. ओवरहीटिंग को रोकने के लिए कार में सभी फ्लूड के लेवल को मेंटेन रखने की आवश्यकता होती है. इसलिए इंजन ऑयल के साथ साथ गाड़ी के अन्य फ्लूड की भी समय समय पर जांच करते रहना चाहिए.  


टायर प्रेशर


कार के टायर अत्यधिक गर्मी के कारण टायर के प्रेशर में भी बदलाव आता है, जिसे मेंटेंन करना बहुत जरूरी है. इसलिए गाड़ी के टायर प्रेसर को मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता है. वर्ना गाड़ी का टायर चलते चलते कभी भी फट सकता है. 


साथ रखें इमरजेंसी किट


आपको हर मौसम में अपनी कार में इमरजेंसी किट जरूर साथ रखना चाहिए, जिसमें आप हल्के सूती कपड़े से अपनी दवाएं, पानी की बोतल, और फर्स्ट एड मेडिकल सामग्री को रखें. ये सभी सामान आपके शहर से बाहर गाड़ी ले के दौरान लंबी यात्रा में काम आ सकते हैं. 


बच्चों को लेकर रहें सतर्क 


कभी-कभी, माता-पिता अपने बच्चों को कार की पिछली सीट पर बैठाकर, गाड़ी बंद करके अपने काम से चले जाते हैं या शॉपिंग करने लगते हैं. गर्मी में यह खतरनाक हो सकता है. गर्मी के मौसम में कभी भी बंद गाड़ी में बच्चों को छोड़कर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि अधिक धूप के कारण गाड़ी का तापमान बाद सकता है, जिससे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 


फ्यूल का रखें ध्यान 


गर्मी के मौसम में ड्राइविंग के समय अधिकतर एसी ऑन रहता है, जिससे फ्यूल खपत बढ़ जाती है. इसलिए कहीं भी लंबी दूरी पर निकलने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में फ्यूल है.  


विंडस्क्रीन को रखें साफ 


गर्मी में विंडस्क्रीन को बार-बार साफ करते रहें, जिससे वहां कोई भी खरोंच, डेंट या दरार न रहे. क्योंकी सूरज की रोशनी किसी एक निश्चित एंगल पर पड़ने पर तेज चकाचौंध पैदा कर सकती है, जिससे ड्राइविंग से ध्यान भटक सकता है.  


ओवरहीटिंग


अगर आपकी कार चलते चलते अधिक गर्म हो गई है तो इसे हल्के में न लें और तुरंत अपनी गाड़ी को थोड़ी देर के लिए किसी छाए वाले स्थान पर रोकें.


यह भी पढ़ें :- कार खरीदते समय अपनी सैलरी का रखें ध्यान, बजट बनाने के लिए अपनाएं ये गणित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI