Car Test Drive: टेस्ट ड्राइव के दौरान न करें ये गलतियां, वरना बाद में होगा पछतावा
अगर आप भी नई कार खरीदना चाह रहे हैं और उसका टेस्ट ड्राइव करना है तो कुछ खास बातों का खयाल रखें जिससे की बाद में परेशानी ना हो.
![Car Test Drive: टेस्ट ड्राइव के दौरान न करें ये गलतियां, वरना बाद में होगा पछतावा Car Test Drive See some car test drive tips to select a Best car for you see full details Car Test Drive: टेस्ट ड्राइव के दौरान न करें ये गलतियां, वरना बाद में होगा पछतावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/9bcf0c5f9de39b80251cfac6398d89651668319817993456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tips: किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले इसके बारे में डिटेल में जानना बहुत जरूरी है. वैसे तो कार के सभी फीचर्स और जानकारियां हमें पहले से ही मालूम होती हैं, लेकिन इन सभी फीचर्स का असल में फील लेना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए लोग टेस्ट ड्राइव लेते हैं. लेकिन बहुत से लोग टेस्ट ड्राइव के समय भी बहुत सारी गलतियां करते हैं और गाड़ी को अच्छे से टेस्ट करने में काफी संकोच करते हैं और जल्दबाजी में गाड़ी खरीद लेते हैं. ऐसे में उन्हें कई बार बाद में पछताना पड़ता है. यदि आप भी अपनी गाड़ी के लिए टेस्ट ड्राइव लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये टिप्स.
न करें जल्दबाजी
बहुत सारे लोग एकदम जल्दी अपनी नई गाड़ी पाना चाहते हैं और वह जल्दी जल्दी में टेस्ट ड्राइव की प्रक्रिया पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने लिए गाड़ी सेलेक्ट कर लेते हैं. जबकि इसी समय गाड़ी की सभी खूबियों और कमियों के बारे में जानने मौका होता है. टेस्ट ड्राइव में जल्दबाजी करने का मतलब यह है कि आप जानबूझ कर अपना नुकसान करा रहे हैं. क्योंकि कई बार गाड़ी खरीदने के बाद लोगों को उसमे कई कमियां मिलती हैं लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है.
फीचर्स को करें ध्यान से चेक
गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सभी फीचर्स को सिर्फ कागजी तौर पर ही नहीं बल्कि कार के अंदर बैठ कर आराम से एक एक करके समझना चाहिए और पूरी तरह संतुष्ट होने पर पर ही आपको गाड़ी सेलेक्ट करना चाहिए. ऐसा करते हुए किसी भी प्रकार का संकोच न करें.
भीड़ में करें टेस्ट ड्राइव
नई कार का टेस्ट ड्राइव लेते समय सिर्फ खाली और खुली सड़क पर ही नहीं बल्कि भीड़ में भी टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए, इससे गाड़ी को खरीदने से पहले आपका उसके बारे में ड्राइविंग एक्सपीरियंस का स्पष्ट होना बहुत आवश्यक है. जिससे कि आपको बाद में कोई बाद में कोई परेशानी न हो.
सभी सीटों पर बैठ कर लें टेस्ट ड्राइव
टेस्ट ड्राइव लेते समय सिर्फ ड्राइविंग सीट पर बैठकर ही नहीं बल्कि बारी बारी से सभी सीट्स पर बैठकर टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए, जिससे आपको गाड़ी में सभी चीजें अपने मनपसंद तौर पर मिल सके.
यह भी पढ़ें :- बंद पड़ी बाइक भी आराम से हो जायेगी चालू, बस करने होगें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)