Car Theft Safety: देश में कार चोरी के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं. कई बार चोर गाड़ियों को बड़ी सफाई से चुरा लेते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता है. लेकिन इस बार चोरों ने कार चोरी करने का एक नया तरीका निकाल लिया है. दरअसल, टेक्नोलॉजी की दुनिया में चोर भी स्मार्ट हो गए हैं. हालही में नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें चोर इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को हैक करके गाड़ियों की चोरी किया करते थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नोएडा पुलिस ने जब इन चोरों से पूछताछ की तो पता चला कि ये चोर एक गैंग में काम करते हैं. वहीं ये लोग गाड़ी के लॉक सिस्टम को ही हैक कर लेते हैं. इसके बाद प्रोग्रामिंग पैड की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को दोबारा से प्रोग्राम करते हैं. इतना करने के बाद चोर गाड़ी को नई चाबी की मदद से खोलकर वहां से गायब हो जाते हैं. इसी तरह से लोगों की गाड़ी बिना किसी शोर के चोरी हो जाती है और किसी को पता भी नहीं चलता है.
इतना ही नहीं ये चोर गैंग यह पूरा कार्य महज 5 से 10 मिनट में कर लेते हैं. सबसे पहले वह ऐसी कार को चुनते हैं जो सूनसान पार्किंग में खड़ी हो और इसके बाद ये गाड़ी के साइड मिरर को तोड़ देते हैं. इसके बाद लॉक सिस्टम को हैक करके नई चाबी की मदद से कार लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
कैसे इन चोरों से बचा जाए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चोरी करने के इस स्मार्ट तरीको को जल्दी तोड़ा नहीं जा सकता है लेकिन आप इससे बचने के लिए कई तरह के उपायों का यूज कर सकते हैं. गाड़ी को पार्क करते समय गियर लॉक का इस्तेमाल करें. इसके अलावा गाड़ी में एंटी-थेफ्ट अलार्म का भी यूज किया जाना चाहिए. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अगर आपकी गाड़ी को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करेगा तो यह अलार्म एक्टिवेट होकर बजने लगेगा.
इतना ही नहीं कार को कभी भी सूनसान इलाके में पार्क नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी जगहों पर चोरों के लिए गाड़ी चुराना और भी आसान हो जाता है. साथ ही कार को हमेशा गार्ड के पास पार्क करना चाहिए या फिर किसी भी सेफ पार्किंग एरिया में ही अपनी गाड़ी को पार्क करना चाहिए जिससे आपकी कार सेफ रहे.
इसके साथ ही आप कार ट्रैकर का भी यूज कर सकते हैं. यह आपको आपकी कार की हर अपडेट को आपके पास तक पहुंचाता रहेगा और चोरी होने पर भी यह आपको कार की लोकेशन प्रदान करेगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI