Car Tips: गलत मोबाइल चार्जर करा सकता है कार का भारी नुकसान, खरीदते वक्त रहें सावधान
किसी भी प्रकार के अनऑथराइज्ड मोबाइल चार्जर इस तरह की घटनाओं का कारण बन सकता है. इसलिए कभी गाड़ी में मोबाइल चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें.
Mobile Charger For Cars: अक्सर हमें चलती कारों में लगने की घटनाएं सुनने या देखने को मिलती रहती हैं. हालांकि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं और इससे डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन ऐसी घटनाएं अक्सर लोगों की लापवाही और गलतियों का ही नतीजा होती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण गाड़ी में प्रयोग होने वाला लोकल मोबाइल चार्जर है. आपकी गाड़ी के साथ ऐसा न हो इसलिए आपको हमेशा ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
शॉर्ट सर्किट बनता है आग का कारण
अधिकतर कारों में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होता है. कारों के इंटरनल वायरिंग में बहुत सारे इलेक्ट्रिक वायर होते हैं. जो कई बार ज्यादा गर्म होकर पिघल कर टूट जाते हैं, जिसके कारण हुई शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग जाती है. ऐसी घटनाएं अधिकतर आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज जैसे ऑडियो सिस्टम, एक्स्ट्रा फैंसी लाइट्स या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाने के कारण होता है. इसके लिए कार के ओरिजनल वायरिंग में कट लगाना पड़ता है, साथ ही इससे वायर्स पर अधिक लोड भी पड़ता है. जिससे बैटरी पर दबाव पड़ता है और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाती है.
मोबाइल चार्जर से कैसे लगती है आग
किसी भी प्रकार के अनऑथराइज्ड मोबाइल चार्जर इस तरह की घटनाओं का कारण बन सकता है. इसलिए कभी गाड़ी में मोबाइल चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें, क्योंकी बाजार में मिलने वाले लोकल चार्जर जरूरी मानकों के अनुरूप नहीं बनाए जाते हैं. गाड़ी में चार्जर लगा हुआ छोड़कर जाने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे पूरी गाड़ी में आ लग सकती है. इसके लिए बेहतर यही होगा कि आप ओरिजनल ब्रांडेड चार्जर का इस्तेमाल करें. हालांकि अब कारों में अब पहले से ही अलग से मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिलने लगे हैं, जो काफी सुरक्षित होते हैं.