Car Tips: कार चलाते समय क्लच को ऐसे करें कंट्रोल, बहुत काम आएंगे ये पांच टिप्स
कार चलाते समय क्लच को किस तरह कंट्रोल करना है ये कार चलाना सीख रहे लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको इन टिप्स के बारे में बता रहे हैं.
![Car Tips: कार चलाते समय क्लच को ऐसे करें कंट्रोल, बहुत काम आएंगे ये पांच टिप्स Car Tips: Control the clutch like this while driving, follow these five important tips Car Tips: कार चलाते समय क्लच को ऐसे करें कंट्रोल, बहुत काम आएंगे ये पांच टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/f18ce256d041e13a90fa683f9270b25b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप भी कार चलाना सीख रहे हैं तो इससे रिलेटेड आपको कई अहम बातें जानना जरूरी है. कार में क्लच का अहम रोल होता है. इसके बारे में हर उस व्यक्ति को जानना जरूरी है जो पहली बार कार चला रहा है. आज हम आपको क्लच के पांच जरूरी टिप्स बता रहें, जिसमें आप ये जान सकते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त क्लच को कैसे कंट्रोल और यूज कर सकते हैं.
क्लच को ऐसे करें कंट्रोल
जब भी हम गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं तो अक्सर गाड़ी या तो बंद हो जाती है या फिर झटके से आगे की ओर बढ़ती है. हमेशा गाड़ी को पहले गियर में आगे बढ़ाते वक्त क्लच को पूरा प्रेस करें और धीरे-धीरें छोड़ें. क्लच कंट्रोल की पहली स्टेज यही है.
कहां-कहां काम आता है क्लच
जब भी आप गियर डालें तो आपको क्लच प्रेस करना होगा. ध्यान रहे कि हमेशा क्लच को पूरा प्रेस करें. अगर आप क्लच को आधा प्रेस करते हैं तो ये क्लच प्लेट्स के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
ट्रैफिक में क्लच को ऐसे करें यूज
ट्रैफिक के दौरान क्लच को बहुत ही एहतियात के साथ यूज किया जाता है, क्योंकि ट्रैफिक में गाड़ी को बार-बार रोकना पड़ता है इसलिए इसका इस्तेमाल बड़े ही ध्यान से करना होता है. जब भी गाड़ी ट्रैफिक में हो तो क्लच को हल्का सा प्रेस करके रखें. अगर आप क्लच को पूरा छोड़ देंगे तो गाड़ी बंद हो जाएगी.
बिना वजह क्लच न दबाएं
आखिरी और सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आपको जरूरत नहीं है तो गैरजरूरी क्लच का इस्तेमाल न करें. ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने से भी बचें. इससे न तो आपको बार-बार ब्रेक लगाने की जरूरत होगी न ही क्लच प्रेस करके गियर बदलने की.
ट्रैफिक में बिना क्लच का यूज किए कैसे चलाएं कार
जब आप की कार ट्रैफिक में लगातार चल रही है तो आप बिना क्लच का यूज किए बिना भी कार चला सकते हैं, क्योंकि ऐसे समय में गाड़ी एक मिनिमम स्पीड पर चलती है. इस समय आपको एक्सीलेटर और क्लच की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें
Tips: जब बीच रास्ते पंचर हो जाए कार का टायर तो ऐसे मिनटों में आसानी से बदलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)