Winter Car Care Tips: सर्दी के दिनों में न छोड़ें कार में ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान
Winter Tips: अगर आप भी सर्दियों में अपनी कार में ये सामान भूल जाते हैं तो ऐसी गलती न करें इससे नुकसान हो सकता है, इससे बचने के लिए बताए जा रहे टिप्स को फ़ॉलो कार सकते हैं.
![Winter Car Care Tips: सर्दी के दिनों में न छोड़ें कार में ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान Car Tips Do not leave some things in car during the winter season see full details Winter Car Care Tips: सर्दी के दिनों में न छोड़ें कार में ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/7c4eabf6e78e552a0a2ff23f2fd073fd1668942414473456_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Care Tips For Winter: ठंडी के मौसम में हमें बहुत सी आदतों में बदलाव करने की जरूरत होती है. साथ ही साथ शरीर का भी विशेष ध्यान रखना होता है. इसकेे साथ ही सभी प्रकार के वाहनों का भी इस मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, नहीं तो आपका भारी नुकसान होना तय है. उसके साथ कुछ जरूरी सामान भी ऐसे होते हैं, जिन्हें सर्दी के मौसम में गाड़ी में छोड़ कर नहीं जाना चाहिए, और यदि आप इन सामानों को गाड़ी में ही रहने देते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं किन चीजों को कार के अंदर सर्दियों में नहीं रखकर जाना चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
इस समय लगभग सभी गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर और टैबलेट, मोबाइल में लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग होता है जो अधिक ठंड में खराब हो सकती हैं. साथ ही इन गैजेट्स के प्रोसेसर पर भी ठंड का बुरा असर पड़ता है.
न छोड़ें दवाइयां
अक्सर बहुत से लोग दवाइयां खरीदने के बाद अपनी गाड़ी में ही रखकर भूल जाते हैं. अधिक सर्दी होने के कारण कुछ दवाइयां जैसे इन्सुलिन आदि फ्रीज हो जाते हैं, जिसके बाद उनका इस्तेमाल करना फायदेमंद नहीं होता है.
ड्रिंक्स कैन
बहुत से पेय पदार्थ मेटल कैन में मिलते हैं. जो कि अधिक ठंड में फ्रीज होने के कारण जमकर फट सकते हैं. ऐसा होने पर ये आपकी गाड़ी के केबिन में बिखर सकते हैं, जिससे आपको बाद में काफी दिक्कतें हो सकती हैं.
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
कई लोग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे गिटार आदि को अपनी गाड़ी में रखते हैं. जिनको बनाने में लकड़ी का प्रयोग होता है. ये लकड़ी अधिक ठंड में सिकुड़कर चिटक सकती है जिससे आपके महंगे सामान को नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें :- इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है जबरदस्त रेंज, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)