अक्सर लोग कार की उतनी केयर नहीं कर पाते हैं जितनी एक कार को केयर की जरूरत होती है. यही कारण है कि उनकी कार जल्दी-जल्दी खराब होने लगती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक आपका साथ दे तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होगा. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी कार की अच्छी केयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए क्या हैं जरूरी टिप्स.
धूप में पार्क न करें कार
गर्मियों में इस बात का खास ध्यान रखें कि कार तेज धूप में पार्क न हो. हमेशा कार को छांव में ही पार्क करें. कार को धूप में खड़ा करने पर कार के कलर को काफी नुकसान पहुंचता है. गर्मियों में कार पर कवर ढक कर रखें.
टाइम टू टाइम करवाएं सर्विस
कार की देखभाल करते हुए समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहें. सर्विस करवाने से कार सही से चलती है और अगर उसमें किसी तरह की दिक्कत भी आ रही है तो मैकेनिक से उसे ठीक करवा सकते हैं.
टायरों का रखें खास ख्याल
गर्मियों के मौसम में कार के टायरों की हालत खराब होने लगती है. कई बार खड़ी कार के टायरों की हवा निकल जाती है. कार में हमेशा स्टैपनी रखनी चाहिए. तीन चार सालों में एक बार कार के टायर जरूर बदलवा लेने चाहिए.
साफ सफाई करते रहें
अगर कार की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो उसकी सफाई का खास ख्याल रखें. कार के मैट, डैशबोर्ड, एसी की समय-समय पर सफाई करते रहें. कोशिश करें की महीने में एक बार कार की जमकर सफाई करें.
बैटरी को करते रहें चेक
गर्मियों में कार की बैटरी ज्यादा काम में आती है और चार्ज कम होती है. समय-समय पर कार की बैटरी चेक करते रहें. बैटरी की सफाई करते रहें. जब आप कार नहीं चला रहे हैं तो बैटरी का वायर अलग कर दें.
ये भी पढ़ें
CNG Car Maintenance Tips: सीएनजी कारों के साथ कभी न करें ये लापरवाही, हो सकता है बड़ा नुकसान
Driving Tips: अगर रात में कर रहे हैं ड्राइविंग तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI