Car Care Tips: बारिश के मौसम में कैसे चलाएं कार? जान जाने का नहीं होगा कोई खतरा
Car Tips for Rainy Season: बारिश के मौसम में कार को सावधानी के साथ चलाना चाहिए. इसके लिए तेज गति से गाड़ी चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि तेज स्पीड पर ब्रेक लगाने से गाड़ी स्लिप हो सकती है.
![Car Care Tips: बारिश के मौसम में कैसे चलाएं कार? जान जाने का नहीं होगा कोई खतरा Car tips for rainy season how can we drive safely in Monsoon to prevent car slip Car Care Tips: बारिश के मौसम में कैसे चलाएं कार? जान जाने का नहीं होगा कोई खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/d7d2bfb27c7615ef742132167367736f1718523598736707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tips for Monsoon: देश के ज्यादातर हिस्सों में मई-जून के महीनों में भयंकर गर्मी पड़ी है और अब बारिश का मौसम आने वाला है. वहीं ड्राइवर्स के लिए इस मौसम में गाड़ी चलाना एक मुश्किल काम होता है. बारिश की वजह से सड़कों पर फिसलन हो जाती है, जिस वजह से सड़क दुर्घटना के होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में बारिश के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है.
मौसम के ठीक होने का करें इंतजार
बारिश के मौसम में अगर गाड़ी चलाने से बच सकते हैं, तो वे बेहतर ऑप्शन रहेगा. आप अपनी ट्रिप को कुछ समय के लिए रद्द कर सकते हैं. इस मौसम में विजबिलिटी कम हो जाती है, इसलिए मौसम के ठीक हो जाने के बाद सफर के लिए बाहर निकलना बेहतर रहता है.
कार के पार्ट्स करें सही काम
बारिश के मौसम में जरूरी काम होने पर बाहर जाने की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन इसके लिए पहले से तैयारी करना जरूरी है. आपकी कार के सभी पार्ट्स का सही ढंग से काम करना जरूरी है. कार में लगी लाइट्स की जांच करें. इस मौसम में लाइट्स के खराब होने से कोई भी सड़क दुर्घटना हो सकती है.
विंडशील्ड वाइपर्स का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में विंडशील्ड वाइपर्स कार का सबसे जरूरी हिस्सा बन जाता है. धीमी बारिश में भी विंडशील्ड वाइपर्स को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कार के शीशे से इन बारिश की बूंदों को साफ किया जा सकता है. अगर ये वाइपर्स, विंडशील्ड पर घिस रहे हैं या आवाज कर रहे हैं, तो इन्हें बदलने की जरूरत है.
बाकी गाड़ियों से बनाएं दूरी
बारिश के मौसम में गाड़ियों में ब्रेक लगने में समय लगता है. इसके लिए आगे चल रहीं गाड़ियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. वहीं बराबर में चल रहीं गाड़ियों से इस मौसम में कीचड़ और गंदगी आने का भी डर रहता है.
गाड़ी में हैवी ब्रेक न लगाएं
बारिश के मौसम में हैवी ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. गाड़ी चलाते समय धीरे-धीरे गाड़ी चलानी चाहिए. तेज स्पीड में गाड़ी चलाने से अचानक किसी चीज के सामने आ जाने पर त्वरित ब्रेक लगाने की जरूरत होती है, जिससे गाड़ी स्लिप भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)