Car Tips for Winter: सर्दियों के मौसम में आम जनजीवन बहुत अधिक प्रभावित हो जाता है और ऐसे समय में सबसे ज्यादा परेशानी गाड़ी चलाने वाले लोगों को होती है. सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग काफी खतरनाक हो सकती है और ऐसे समय में आपको खुद के साथ साथ अपनी गाड़ी को भी सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक होता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप सर्दी में भी सुरक्षित और आरामदायक ड्राइव का मजा ले सकते हैं.
सफाई का रखें खास ख्याल
सर्दियों में गाड़ी के शीशे पर फॉग जम जाती है, जिससे बाहर देखने में परेशानी हो सकती है. इसलिए गाड़ी की सभी खिड़कियां, विंग मिरर, सभी हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लैंप्स की हर रोज अच्छे से सफाई करें. जिससे आपको गाड़ी के बाहर देखने में आसानी होगी.
गाड़ी स्टार्ट करने से पहले करें ये काम
गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले अपनी कार की छत पर जमी बर्फ को साफ करें, सभी कंट्रोल्स और स्विच को चेक करें. साथ ही टायर और वाइपर की भी अच्छे से जांच करें. साथ ही कोशिश करें कि गाड़ी की एक बार सर्विसिंग जरूर करवा लें. साथ ही गाड़ी के सभी फ्लूड और लिक्विड को भी जरूर चेक करें.
इंजन की करें जांच
ठंड का मौसम में गाड़ी की बैटरी और इंजन का रेगुलर चेकअप करवाएं. अगर बैटरी पुरानी है तो उसे बदल दें और सभी केबल और लीड की जांच करवा लें. इंजन ऑयल और कूलेंट की भी जाँच करवानी चाहिए और यदि जरूरी हो तो इन्हें भी बदलवा लेना चाहिए.
ब्रेक सिस्टम भी करवाएं चेक
गीली या बर्फीली परिस्थितियों में ब्रेक लगाते समय गाड़ी का टायर फिसलकर अनियंत्रित हो सकता है. इसलिए ब्रेक की नियमित तौर सफाई और सर्विस करवाएं. यदि आवश्यक हो तो ब्रेक पैड को बदलवा लें और ब्रेक कैलीपर्स को साफ और ग्रीस करवा लें.
यह भी पढ़ें :- अपनाइए बाइक राइडिंग के कुछ जरूरी टिप्स, वरना इंश्योरेंस क्लेम करने में आ सकती है दिक्कत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI