पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक कारों की मांग में तेजी आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाला दौर इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा. अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक कार है और आपको इसमें उतनी रेंज नहीं मिल रही है जितनी आपको उम्मीद है तो आप कुछ टिप्स की मदद से इसकी रेंज बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज में इजाफा कर सकते हैं.


चार्जिंग और मेंटनेंस
इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप इसे कभी भी डीप डिस्चार्ज नहीं होने दें. इससे बैटरी पर असर पड़ता है. याद रखें कि जब बैटरी की चार्जिंग 20 प्रतिशत रह जाए तो इसे फौरन चार्ज कर लें. इसके अलावा कार का मेंटनेंस भी काफी अहम है. इसमें पेट्रोल और डीजल कारों की तरह मेंटनेंस का ज्यादा खर्चा नहीं आता है, लेकिन फिर भी समय-समय पर इसकी देखभाल करते रहें. इससे भी कार की रेंज बढ़ेगी.


स्पीड
ध्यान रहे कि ये आम पेट्रोल कार नहीं है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि ये अच्छी रेंज दे तो तो इसे हमेशा एक ही स्पीड पर चलाएं. आप जितनी तेज गाड़ी चलाएंगे बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होगी. इसलिए कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक कार चलाते समय स्पीड एकदम सही हो. इससे आपकी न सिर्फ कार अच्छी रेंज देगी बल्कि इसकी लाइफ भी बढ़ेगी.


ज्यादा वजन न रखें
इलेक्ट्रिक कार चलाते समय ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा सामान न रखा हो. कार में ओवरलोडिंग होने से कार में लगी मोटर पर असर पड़ता है. ज्यादा सामान रखे जानें की वजह से इसमें लगी मोटर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है और इसपर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और बैटरी की खपत बढ़ जाती है. इसलिए कोशिश करें कि कार में ओवरलोडिंग न हो.


ये भी पढ़ें


Car Driving Tips: कार चलाते समय ऐसे कर सकेंगे ईंधन की बचत, बस करने होंगे ये काम


Vehicle Ownership को करना है ट्रांसफर? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI