(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Tips: पहली बार खरीदने जा रहे हैं कार तो इन बातों का रखें खास ध्यान, अच्छी डील के साथ होगी ज्यादा सेविंग
पहली बार कार खरीदते समय हमें कुछ अहम बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जिससे अच्छी डील की जा सके. इसको लेकर आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे.
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी अपनी कार हो. कोरोना वायरस के बाद तो ये ख्वाहिश जैसे जरूरत बन गई. संक्रमण फैलने के डर से हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए अपनी गाड़ी से ही सफर करना पसंद कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपनी पहली कार खरीने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी, जिससे आपको डील में फायदा होगा. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में.
बजट करें तय
जब भी आप कार खरीदने जाएं तो सबसे पहले कार के लिए अपना एक बजट सेट करें. बजट तय करने के बाद उसमें आने वाली कारों के बारे में जानकारी जुटाएं. अगर आप कार के लिए बजट पहले से ही तय करके रखेंगे तो आपको कार खरीदने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. कोशिश करें कि कार की कीमत अपनी सालान आय की 30 से 35 फीसदी से कम हो. इस बात का ख्याल रखें कि आपकी EMI आपकी सैलेरी की 10 फीसदी से ज्यादा न हो.
पहली बार में सेकेंड हैंड कार को दें तर्जी
अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं तो कोशिश करें कि सेकेंड हैंड कार ही हो. इसके कई फायदे हैं. अगर आप पहली बार सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं तो सबसे खास बात तो ये है कि ये आपके बजट में आ जाएगी और दूसरी और अहम बात ये है कि अगर आपने नई-नई ड्राइविंग सीखी है तो आप बेफिक्र होकर इसे चला सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको फाइनेंस के ज्यादा इंट्रेस्ट रेट से भी राहत मिलेगी, क्योंकि सेकेंड हैंड कारों का इंट्रेस्ट रेट कम होता है.
अपने हिसाब से करें इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव
अगर आप पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो आप अपने हिसाब से ही फाइनेंसिंग और इंश्योरेंस कंपनी तय करें. इसमें डीलरशिप ग्राहकों की जेब से ज्यादा पैसा निकलवा लेती हैं. अगर आप अपने हिसाब से इंश्योरेंस और फाइनेंस कंपनी सलेक्ट करते हैं तो आपको डील में अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CNG Cars: ये सीएनजी कारें देती हैं बेहतरीन माइलेज, बजट के मामले में भी हैं फिट
Upcoming cars: जल्द लॉन्च होने जा रही हैं इन 4 कंपनियों की कारें, जानें इनके बारे में