(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Tips: अपनी CNG कार में ऐसे बढ़ाएं माइलेज, बेहद काम के हैं ये टिप्स
पेट्रोल और डिजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में सीएनजी कारें एक बढ़िया विकल्प हो सकती हैं. अगर आपकी सीएनजी कम माइलेज दे रही है तो आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप माइलेज बढ़ा सकते हैं.
बढ़ते पेट्रोल और डीजल दामों के चलते इनसे चलने वाली गाड़ियों को खरीदने से पहले दस बार सोचना पड़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम शतक के पार जा चुके हैं. वहीं इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी देश में इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है. ऐसें में लोगों के पास एक ही ऑप्शन बचता है और वह है CNG कार. सीएनजी से चलने वाली कार काफी किफायती होती हैं. वहीं अगर आपके पास भी सीएनजी कार है और आप उसकी माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए.
रेगूलर करवाएं CNG किट की सर्विस
जिस तरह कार की लॉन्ग लाइफ के लिए उसकी टाइट टू टाइम सर्विस जरूरी है, उसी तरह कार में लगे सीएनजी किट की रेगूलर सर्विस बहुत आवश्यक है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार अच्छा माइलेज दे तो किट की समय-समय पर करवानी होगी. साथ ही इंजन भी सही काम करता है.
ऑथराइज्ड जगह से ही लगवाएं किट
अक्सर लोग ऑथराइज्ड जगह की बजाय कहीं से भी सीएनजी किट लगवा लेते हैं, जिससे होता है क्या आपके पैसे बचते नहीं बल्कि और ज्यादा ही खर्च हो जाते हैं. क्योंकि बिना सर्टिफाइड स्टेशन के सीएनजी किट लगवाने से उसमें मैकेनिक लोकल पार्ट्स लगा देते हैं और ये जल्दी ही खराब हो जाते हैं. इससे आपका खर्चा कम होने की बजाय और बढ़ जाता है. साथ ही साथ ये माइलेज को भी प्रभावित करता है. हमेशा ऑथराइज्ड जगह से ही सीएनजी किट लगवाने चाहिए.
इसकी भी करें जांच
अक्सर ये देखा जाता है कि लोग एक बार सीएनजी किट लगवाकर उसे भूल से जाते हैं, इससे किट पुराना होने के बाद उसमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं. कई बार अनऑथराइज्ड जगह से किट लगवाने पर उसमें लोकल पार्ट्स फिट कर दिए जाते हैं, जिससे सिलेंडर वाली पाइप में लीकेज की दिक्कत आ जाती है. इससे काफी गैस फीजूल में खर्च हो जाती है. इससे बचने के लिए आपको चाहिए की टाइम टू टाइम लीकेज की जांच करवाते रहें.
ये भी पढ़ें
Car Washing Tips: अब कार धोने के लिए नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत, ये टिप्स करेंगे काम आसान
Gear Shifting Tips: बिगड़ गई है आपकी कार की माइलेज, कहीं इस तरह से गियर तो नहीं बदलते आप