(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Tips: कार का AC चलाने से घट सकता है माइलेज, जानिए क्या है सच्चाई
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और लोगों ने कार में एसी चलाना शुरू कर दिया है. अक्सर कार के एसी और माइलेज को लेकर चर्चा होती रहती है, लेकिन सच कम लोग ही जानते हैं.
नई दिल्लीः गर्मियों में लोग कार चलाते वक्त एयर कंडीशनर (AC) का काफी इस्तेमाल करते हैं. कार चलाते वक्त एसी को सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि क्या कार की एसी से माइलेज पर कोई असर पड़ता है या नहीं? अगर आपके दिमाग में अभी यह सवाल घूम रहा है तो आज आपको इसकी हकीकत बताएंगे. हालांकि इससे पहले आपको यह बताना जरूरी है कि कार का एसी किस तरह काम करता है.
एसी ऐसे करता है काम
जब आप अपनी कार को स्टार्ट करते हैं, तभी आपका एसी स्टार्ट होता है. सीधा मतलब यह है कि आपकी कार का एसी कार के अल्टरनेटर से एनर्जी लेता है. यह अल्टरनेटर कार स्टार्ट होने पर एनर्जी उत्पन्न करता है. जाहिर सी बात है जब आपकी कार का इंजन स्टार्ट होगा तो वह फ्यूल की खपत भी करेगा. एक बात तो साफ है कि आपकी कार का एसी आपके माइलेज को प्रभावित करता है.
माइलेज कितना प्रभावित होता है
पुराने समय में कारों में कम एडवांस टेक्नोलॉजी होती थी, जिसकी वजह से कार का माइलेज एसी से काफी प्रभावित होता था. हालांकि समय के साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव आ रहा है और कंपनियां इस तरह की एसी कार में लगा रही हैं जिससे उसका माइलेज ज्यादा प्रभावित ना हो. जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे आपकी कार का माइलेज कम प्रभावित हो रहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
कई लोग कार चलाते वक्त अपने माइलेज को सुधारने के लिए शीशे थोड़े खोल लेते हैं, लेकिन इससे कार के माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता. जानकारों की माने तो हाईवे पर कार चलाते वक्त शीशे नहीं खोलने चाहिए. इसके अलावा अगर आप ट्रैफिक लाइट पर ज्यादा देर तक कार में बैठे हुए हैं, तो एसी बंद कर दें. इसके अलावा स्लो ट्रैफिक में भी एसी का इस्तेमाल कम करना चाहिए.