Car Maintenance Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी हमेशा एकदम नई जैसी चमचमाती हुई दिखे. लेकिन गाड़ी की हमेशा केयर कर पाना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. यदि आप भी अपनी गाड़ी को हमेशा मेंटेन रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आपको हमेशा अपनाना चाहिए. 


टायर प्रेशर को रखें मेंटेन 


किसी भी वाहन में उसका टायर एक महत्वपूर्ण अंग होता है. क्योंकि यह सड़क से सीधे संपर्क में होता है. इसलिए टायर की नियमित तौर पर जांच करवाते रहना चाहिए. साथ ही टायर में एयर प्रेशर को भी हमेशा मेंटेन रखना चाहिए. इससे गाड़ी का माइलेज तो बेहतर होता ही है, साथ ही टायर की लाइफ भी बढ़ती है.  


ऑयल फिल्टर और ब्रेक फ्ल्यूड की करें जांच 


गाड़ी को मेंटेन रखने के प्रयास में उसके इंजन को दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको समय समय पर गाड़ी में लगे ऑयल फिल्टर को चेंज करवाते रहना चाहिए, यह इंजन में गंदगी को जाने से रोकता है. साथ ही नियमित रूप से ब्रेक फ्लूइड की भी जांच करवाते रहना चाहिए, जिससे वाहन चलाने के दौरान आपको ब्रेकिंग से जुड़ी समस्या का सामना न करना पड़े.साथ ही गाड़ी के अन्य फ्लूड की भी रेगुलर जांच करवाते रहें. 
 
बैटरी को करें मेंटेन 


गाड़ी के बैटरी को भी हमेशा मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैट्री के टर्मिनल हमेशा साफ हो. क्योंकि गंदे टर्मिनल वाले बैटरी में बहुत जल्दी पॉवर लॉस होता है, जिससे आपको गाड़ी स्टार्ट करने या अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को इस्तेमाल करने के समय पॉवर में कमी महसूस हो सकती है. 


विंडशील्ड को रखें दुरुस्त 


कभी भी वाहन में क्रैक विंडशील्ड का इस्तेमाल न करें, इससे विजिबिलिटी पर असर पड़ता है और इससे दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है.  


इंजन की करें सफाई


इंजन को अंदर से साफ रखने के साथ साथ उसे बाहर से भी साफ रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह गंदगी इंजन के अंदर पहुंच कर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आप इंजन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Wagon R: अब महंगे पेट्रोल की चिंता होगी खत्म, आ रही है फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली मारुति वैगन आर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI