Disadvantages of Automatic Cars: इस समय देश में कई तरह की कारों की बिक्री होती है. जिसमें अलग-अलग तरह के ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. इस समय देश में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें सबसे ज्यादा प्रचलित है. अधिक आराम के लिए लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें खरीदना अधिक पसंद करते हैं. लेकिन इसमें कुछ खामियां भी हैं, जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है. तो चलिए देखते हैं क्या इसकी खामियां.  


कीमत होती है ज्यादा 


ऑटोमेटिक कारें सामान्य मैनुअल कारों से महंगी होती हैं. अगर आप थोड़े कम बजट में एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ऑटोमेटिक कार खरीदना सही नहीं रहेगा. 


स्मूदनेस में कमी 


ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले कार ग्राहकों से अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि इसमें ड्राइविंग के दौरान स्मूदनेस की कमी मिलती है. हालांकि अब बाजार में अधिक स्मूथ ऑटोमेटिक कारें भी आने लगी हैं. 


मेंटेनेंस कॉस्ट होती है ज्यादा 


ऑटोमेटिक कार का गियरबॉक्स काफ़ी महंगा पार्ट होता है, जिसके चलते चलते खराब होने पर ठीक करवाने के लिए आपको मैनुअल कार के मुकाबले बहुत अधिक खर्चा करना पड़ सकता है. 


ड्राइविंग की आदत


यदि आप लंबे समय तक एक मैन्युअल कार चलाकर अचानक से एक ऑटोमेटिक कार पर शिफ्ट होते हैं तो आपको अपनी ड्राइविंग की आदतों के कारण दिक्कत महसूस हो सकती है और इससे एक्सीडेंट की भी संभावना बढ़ जाती है. 


माइलेज मिलता है कम 


ऑटोमेटिक कार में गियर अपने आप ही बदलता रहता है, जिससे इसका माइलेज मैनुअल कार की तुलना में कुछ कम हो जाता है. हालांकि अब कुछ ऑटोमेटिक कारों में ज्यादा माइलेज भी मिलने लगा है.


भारत में मौजूद कुछ ऑटोमैटिक कारें


वैसे तो इस समय लगभग हर कार के टॉप वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने लगा है. लेकिन देश में बजट कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसलिए यदि आप एक ऑटोमेटिक कार खरीदना चाहते हैं तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में टाटा टिआगो ईवी, होंडा जैज, टाटा नेक्सन, हुंडई आई 20, मारूति बलेनो, मारूति डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगोर जैसे कुछ लोकप्रिय मॉडल्स ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं.


यह भी पढ़ें :- अब कार पार्क करने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, आ गया सेल्फ पार्किंग सिस्टम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI