Car Care: गाड़ी चाहे जैसी भी हो उसकी मेंटेनेंस करना जरूरी होता है. यदि किसी गाड़ी की अच्छी तरह देखभाल न की जाए तो उसकी लाइफ बहुत तेजी से कम होने लगती है और महंगी ब्रैंड न्यू गाड़ी भी बहुत जल्द ही पुरानी लगने लगती है साथ ही उसके इंजन और पुर्जों पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए यदि आप भी कोई कार चलाते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें 6 ऐसे मेंटेनेंस टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी को लंबे समय तक नई जैसी रख सकते हैं साथ ही आप उसकी लाइफ भी बढ़ा सकते हैं. 


टायर प्रेशर का रखें ध्यान


किसी भी गाड़ी में उसका टायर एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है और इसे हमेशा दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है. इसलिए टायर के एयर प्रेशर पर लगातार निगरानी रखनी चाहिए और उसे हमेशा मेंटेन रखना चाहिए. बढ़िया टायर प्रेशर से टायर जल्दी घिसता भी नहीं और फ्यूल की भी बचत होती है. इसलिए इसे समय समय पर जरूर चेक करवाते रहें.  


समय से बदलवाएं इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर


गाड़ी में इंजन उसका सबसे अहम हिस्सा होता है और उसकी सुरक्षा अनिवार्य है. इंजन ठीक ढंग से काम करे इसके लिए इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है और इंजन में कोई गंदगी न जाने पाए इसके लिए ऑयल फिल्टर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये दोनों ही धीरे धीरे गंदे हो जाते हैं, जिन्हें बदलवाना जरूरी होता है. जिससे इंजन अच्छे से काम कर सके. इसलिए समय समय पर अपनी गाड़ी के इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को जरूर चेंज करवाएं. 


ब्रेक फ्ल्यूड की करें जांच 


कार का ब्रेक अच्छे से काम करता रहे इसके लिए लिए ब्रेक फ्लूड का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक प्रकार का लुब्रिकेंट होता है. हालांकि की इसके लिए सावधान रहने की आवश्यकता है. हमेशा कंपनी से सुझाए गए ब्रेक फ्लूड का इस प्रयोग अपनी गाड़ी में करें. इसकी जगह किसी अन्य ऑयल का प्रयोग बिल्कुल भी न करें. 


बैटरी का रखें ध्यान 


समय के साथ धीरे धीरे गाड़ी के बैटरी की क्षमता कम होने लगती है इसके लिए इसे मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है. यह जरूरी है कि बैटरी के टर्मिनल्स को समय समय पर अच्छे से साफ किया जाए, क्योंकि धीरे धीरे बैटरी के टर्मिनल्स पर कार्बन जमा होने लगता है और इससे पॉवर लॉस होता है. साथ ही आपको गाड़ी स्टार्ट करने में भी परेशानी होने लगती है. इसलिए गाड़ी के बैटरी की मेंटेनेंस जरूर करें. 


विंडशील्ड का रखें ख्याल


अक्सर देखने को मिलता है कि लोग विंडशील्ड में क्रैक्स होने के बाद भी उसे चेंज नहीं करवाते. ऐसा करना गलत है क्योंकि इससे आपको बाहर ठीक से देखने में दिक्कत हो सकती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसलिए विंडशील्ड को हमेशा साफ और क्रैक फ्री रखें.  


इंजन की करें सफाई 


इंजन को अन्दर से मेंटेंन रखने के साथ ही इसे बाहर से साफ रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप नियमित तौर पर इंजन की सफाई जरूर करते रहें. इसके लिए आप एक साफ कपड़े और इंजन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में होने वाली है इन शानदार एसयूवी की एंट्री, जानिए कौन सी कारें होंगी शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI