Car Clutchplate: गाड़ी चलाते समय हमें बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है, नहीं तो कई बीच रास्ते में बहुत सी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अक्सर गाड़ी खराब होने से पहले कई संकेत देती है, लेकिन बहुत से लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बाद में काफी परेशानी होती है और उसे ठीक कराने के लिए उन्हें काफी अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. आपके साथ ऐसी स्थिति न आए इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आप पहले ही अपनी गाड़ी में होने वाली खराबी का पता लगा सकते हैं.
हो सकता बड़ा खर्च
अक्सर लोग बड़ी समस्या होने के बाद ही गाड़ी को सर्विस कराते हैं या मैकेनिक से दिखाते हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है और उनका लंबा बिल बन जाता है. लेकिन कई बार गाड़ी में दिक्कत उसके क्लचप्लेट से शुरू होती है, जिसे काफी लोग नजरंदाज कर देते हैं. ऐसे में आपको अपनी गाड़ी में कोई दिक्कत महसूस होने पर सबसे पहले उसके क्लच प्लेट को ठीक करवाना चाहिए, जिससे आपकी गाड़ी की परेशानी ठीक हो सकती है.
ऐसे पहचाने क्लचप्लेट में खराबी
जब भी कभी आपको अपनी गाड़ी को चढ़ाई वाली जगह पर ले जाने में कोई परेशानी हो तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि गाड़ी के क्लचप्लेट में कुछ खराबी है. इस कारण गाड़ी में पॉवर की कमी महसूस हो सकती है और माइलेज में भी कमी आ सकती है. बहुत से लोग इस समस्या को नहीं पहचान पाते हैं, जिससे गाड़ी के अन्य पुर्जों में भी खराबी आ सकती है.
गियर शिफ्टिंग पर दें ध्यान
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय बहुत से लोग काफी तेज स्पीड में ड्राइविंग करने लगते हैं. तेज स्पीड में कार चलाते समय अक्सर लोग जल्दी जल्दी गियर बदलते हैं, और कई बार लोग फर्स्ट गियर से सीधे 4 गियर में गाड़ी को चलाते हैं यह इसी तरह अन्य गियर को भी जंप करते हैं, जिससे गाड़ी का क्लचप्लेट जल्दी खराब होने की संभावना रहती है. इससे दुर्घटना भी हो सकती है. इसलिए आपको गियर बदलते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :- इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो कार के टायर चलेंगे सालों साल, बस करने होंगे ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI