New Car Tips: अभी हाल ही में देश में त्योहारों का सीजन बीता है और इस समय बहुत सारे लोगों नई कार भी खरीदी है और साथ ही साथ देश में नई कारों की बिक्री में भी लगातार इजाफा हो रहा है. नई कार खरीदने की अलग ही एक्साइटमेंट रहती है और इस उत्सुकता में लोग कई गलतियां भी कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है और इस कारण उन्हें बार बार परेशान होना पड़ता है और पैसों की भी बर्बादी होती है. इन गलतियों से कार के इंजन में समस्या आ सकती है और बार बार सर्विस सेंटर जाना पड़ता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके साथ ऐसी समस्या न आए इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 3 ऐसी टिप्स के बारे में, जिन्हें आपको नई कार खरीदने के बाद जरूर अपनाना चाहिए. 


1. नई कार खरीदने के बाद ध्यान रखने वाली बातों में पहला काम यह है कि कार कंपनी के निर्देशानुसार आपको बताए गए समय पर गाड़ी की पहली सर्विस जरूर करवा लेनी चाहिए. पहली सर्विस ठीक समय से न होने पर कार के इंजन सहित अन्य पुर्जों को भारी नुकसान पहुंच सकता है. लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों के लिए पहली सर्विस फ्री में देती है, लेकिन बहुत सारे लोग लापरवाही के कारण सही समय से गाड़ी की सर्विस नहीं करवाते हैं. 


2. नई कार लेने के बाद बहुत से लोग एक्साइटमेंट के कारण कार को तेज रफ्तार में दौड़ने लगते हैं, नई गाड़ी में एक्सीलेटर पर ज्यादा दबाव देने से नए इंजन पर बुरा असर पड़ता है, और इससे इंधन की खपत भी बहुत अधिक बढ़ जाती है, और नई गाड़ी में भी आपको बहुत कम माइलेज मिलता है. इसलिए नई गाड़ी को आराम से कम एक्सीलेटर का प्रयोग करते हुए इस्तेमाल करें. 


3. काफी सारे लोग नई गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान लोड कर लेते हैं, जिससे कार के इंजन, सस्पेंशन और टायर्स पर बेवजह दबाव पड़ता है. यह काम गाड़ी नई हो या पुरानी, सभी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाता है.


यह भी पढ़ें :- पाना चाहते हैं ज्यादा माइलेज, तो बाइक चलाते हुए करें ये काम, होगी तगड़ी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI