Car Tyre Care: गाड़ी के शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी काफी हद तक उसके टायर के कंडीशन पर निर्भर करता है. गाड़ी के टायर चलते चलते घिसते रहते हैं, जिससे टायर की कंडीशन धीरे धीरे खराब होने लगती है, जिससे गाड़ी के परफॉर्मेंस और उसके माइलेज पर पड़ता है. इसलिए एक निश्चित दूरी तक चलाने के बाद टायर को बदलवाना काफी जरूरी हो जाता है. यदि आपकी गाड़ी का टायर खराब हो गया है तो यह चलते समय कभी भी फट सकता है, जिससे आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो सकता है. इस कारण से दुर्घटना होने की काफी घटनाएं सामने आती रहती हैं. आपके साथ कभी ऐसा न हो इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना टायर की चिंता किए हुए सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं. 


खराब सड़कों पर गाड़ी चलाने से बचें 


खराब और ऊबड़ खाबड़, पथरीले सड़कों के कारण टायर सबसे ज्यादा खराब होते हैं. ऐसी सड़कों पर गाड़ी चलाने के कारण टायर की मजबूती को बहुत नुकसान पहुंचता है और वे बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. इसलिए जितना संभव हो खराब सड़कों पर वाहन की ले जाने से बचना चाहिए.  


टेंपरेचर का रखें ध्यान 


लगातार लंबे समय तक गाड़ी को चलाते रहने पर टायर के अंदर भरी हवा बहुत गर्म हो जाती है और फैलने लगती है, जिससे टायर का रबर बहुत तेजी से अपनी मजबूती खोने लगता है. इससे टायर बीच रास्ते में चलते हुए फट भी सकते हैं. इसलिए टायर के तापमान को हमेशा मेंटेन रखना चाहिए. 


न करें ओवरस्पीडिंग


गाड़ी में लगे अलग अलग किस्म के टायर अलग अलग अधिकतम स्पीड पर चलने के लिए बने होते हैं. इससे ज्यादा स्पीड होने पर टायर पर बुरा असर पड़ता है और इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है. 


न करें ओवरलोडिंग 


बहुत से लोग गाड़ी में बहुत अधिक और भारी सामानों को रख देते हैं, जिससे टायरों पर बहुत अधिक दबाव पड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में यदि किसी गाड़ी में लगा टायर थोड़ा पुराना है तो उसके फटने की आशंका रहती है. इसलिए गाड़ी में क्षमता से अधिक वजन नहीं रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें :- शुरू हुई नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग, टोयोटा ने जारी किया पहला लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI