Car Maintenance: कई बार चलती गाड़ी में रबर के जलने जैसी बदबू आने लगती है. जिसका कारण अधिकतर लोग उसके टायर को समझते हैं. अगर आपकी गाड़ी में भी ऐसा होता है, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके कई कारण सकते हैं, जिनमें कार के इलेक्ट्रॉनिक्स, रॉबर होसेस, टाइमिंग बेल्ट, कंप्रेसर बेल्ट, क्लच में गड़बड़ी प्रमुख हैं. 


लीकेज हो सकता है कारण 


अगर आपको अपनी गाड़ी में जले रबड़ की गंध आती है तो हो सकता है गाड़ी में फ्लूड लीक हो गया हो या हो सकता है इंजन का कूलेंट और तेल लीक हो गया हो. ऐसा होने पर आप तुरंत गाड़ी को सर्विस सेंटर ले जाना चाहिए. 


क्लच प्लेट


अधिक उतार चढ़ाव वाले रास्तों पर क्लच पर ब्रेक का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है जिससे ये गर्म हो जाते हैं, और जलने की गंध आने लगती है. इसके लिए आपको क्लच पेडल पर अधिक दबाव नहीं देना चाहिए.  


AC में गड़बड़ी 


गाड़ी का एसी बाहर से हवा खींचकर केबिन में भेजता है. एसी में समस्या होने पर भी कार में बदबू की दिक्कत हो सकती है. बहुत बार AC का कंडेंसर या कम्प्रेसर खराब होने के कारण ऐसी दिक्कत आती है.  


ब्रेक-पैड्स


गाड़ी में ब्रेक पैड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, जिसके कारण यह जल्दी जल्दी घिसने लगता है, ब्रेक पैड में अधिक घर्षण के कारण कार में गंध आने की समस्या हो सकती है.  


बेल्ट का ढीला होना


कारों के मैकेनिज्म में कई प्रकार के बेल्ट और चैन का प्रयोग किया जाता है. कई बार गाड़ी के इंजन में लगे बेल्ट ढीले होने के कारण घिसावट बढ़ जाती है, जिससे गाड़ी के अंदर तेज बदबू महसूस हो सकती है. इससे गाड़ी के अन्य पुर्जे भी खराब हो सकते हैं. 


जले हुए पाइप और होज़


गाड़ी में बहुत सारे तरल पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पाइप या होज के जरिए एक से दूसरे हिस्से में पहुंचते हैं. इन पाइपों में लीकेज या टूट फूट के कारण लिक्विड का रिसाव होने लगता है, जिससे तेज बदबू आ सकती है. 


अधिक गति 


बहुत बार लंबे समय तक लगातार तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर एक्सलेटर, ब्रेक, क्लच, ट्रांसमिशन पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है, जिससे इनमें तेज घर्षण होने लगता है और इसके कारण बदबू महसूस हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको गाड़ी को आराम से चलाना चाहिए, या थोड़े अंतराल पर ब्रेक ले लेना चाहिए. 


इन सभी कारणों के अलावा भी कार में जलने की बदबू आने के कई और कारण भी हो सकते हैं, इस लिए आपको अपनी गाड़ी की समय समय पर सर्विसिंग जरूर करवाते रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें :- आ गई बात करने वाली कार, रंग बदलने सहित अन्य कई खूबियों से है लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI