Car Tips: नहीं चाहते हैं नुकसान तो गाड़ी से निकलने से पहले करें ये काम, पढ़ें पूरी खबर
अगर आप भी गाड़ी चलते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसके अपनाकर भारी नुक़सान से बच सकते हैं-
Car Care: कार चलाना बहुत कठिन काम नहीं है लेकिन एक अच्छा ड्राइवर वही माना जाता है जो न केवल अच्छे से ड्राइविंग करे बल्कि कार बेहतरीन ढंग से ख्याल भी रखे. अगर आप भी अच्छे ड्राइवर बनना चाहते हैं तो कार चलाने के साथ साथ गाड़ी से बाहर निकलते समय भी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कैसे आप कार से बाहर निकलने से पहले कुछ कामों को करके भारी नुकसान से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि गाड़ी छोड़ने से पहले आपको क्या काम करना चाहिए.
कार छोड़ने से पहले बंद करें एसी
जब भी आपको अपनी कार से बाहर निकलना हो तो सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी के एसी को ऑफ कर देना चाहिए. यह कार्य आपको भारी नुकसान से बचा सकता है. ध्यान रहे सबसे पहले एसी को ऑफ करें उसके बाद ही के इंजन को बंद करें. एसी बंद करने से पहले बता दे कार के इंजन को बंद करने से पहले इग्नीशन को ऑफ न करें.
HVAC
गाड़ी का एसी HVAC सिस्टम पर चलता है. इस सिस्टम को ऑटोमोटिव हीटिंग, वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे भागों में बांटा गया है. इस सिस्टम को हमेशा से एक जैसा ही रखा गया है. इसकी एक वजह यह भी है कि ड्राइवर कार का इंजन ऑफ करने से पहले उसका एसी बंद कर दे.
कैसे काम करता है (HVAC) सिस्टम
HVAC सिस्टम एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें एक्सपेंसन वाल्व, कंप्रेसर, कंडेनसर, थर्मोस्टेट, ड्रायर, स्विच और कंडेनसर के लिए ब्लोअर जैसे मुख्य कंपोनेंट मिलते हैं. नए जमाने की गाड़ियों में पहले के आर -12 की अपेक्षा आर -134 रेफ्रिजरेटर का प्रयोग किया जाता है, जो ओजोन परत को कम नुकसान पहुंचाते हैं. इसके आलावा इस सिस्टम में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कंप्रेसर को करें सेट
एसी का कंप्रेसर, एक ड्राइव बेल्ट के जरिए एक मैग्नेटिक क्लच से संचालित होता है. यह इंजन एक क्रैंक शाफ्ट से लगी हुई एक पुल्ली से पावर बनाता है. यह जान लें कि कार का कंप्रेसर हमेशा ऑन नहीं रहता है, इसे कार के केबिन के तापमान को कम या ज्यादा करने के लिए ऑन और ऑफ करना होता है. इसके लिए मैग्नेटिक क्लच का उपयोग किया जाता है. इसी के जरिए कार का कंप्रेसर कनेक्ट और डिस्कनेक्ट किया जाता है.