Car Overheating: लंबे समय तक गाड़ी को लगातार चलाते रहने से कार के इंजन में ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है, जिससे गाड़ी में बहुत सारी दिक्कतें सामने आने लगती हैं, जिसमें गाड़ी का माइलेज कम होना या इंजन बार बार बंद होना या इंजन के आवाज में बदलाव होना शामिल हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको इस समस्या से बचने के लिए क्या करना चाहिए.  


क्या हैं ओवरहीटिंग के कारण?


कार के इंजन के ओवरहीट होने के कुछ प्रमुख कारण हैं होते हैं. जिनमें बहुत अधिक गर्मी वाले तापमान में गाड़ी चलाना या बहुत देर तक लगातार गाड़ी को चलाते रहना शामिल हैं. इंजन के ओवरहीट होने में अधिकांश मामलों में यही दो मुख्य कारण होते हैं.  


ओवरहीट होने पर क्या करें?


अगर ऊपर बताए गए कारणों से आपकी गाड़ी का इंजन ओवरहीट हो गया है तो इसके लिए आपको गाड़ी को थोड़ी देर के लिए लिए आराम देना चाहिए. इसके लिए आप किसी सुरक्षित स्थान पर अपनी गाड़ी को रोक सकते हैं. 


न खोलें रेडिएटर कैप


जब भी गाड़ी का इंजन चालू हो तो कभी भी ऐसे समय में गाड़ी के इंजन का रेडिएटर कैप नहीं खोलना चाहिए. क्योंकि रेडिएटर इंजन को ठंडा रखने का काम करता है. रेडिएटर में कूलेंट भरा होता है. इंजन के अधिक गर्म होने पर यह कूलेंट भी बहुत गर्म हो जाता है. ऐसे में यदि रेडिएटर के कैप को खोला जाता है, तो यह कूलेंट बहुत प्रेशर से उछल कर आपके शरीर पर पर पड़ सकता है, जिससे आपकी त्वचा जल सकती है. 


कूलेंट लीकेज को करें चेक


कार के सभी पुर्जों के ठीक होने के बावजूद भी यदि गाड़ी ओवरहीट हो जाती है तो यह संभावना है कि गाड़ी का कूलेंट लीक हो गया हो. इसी कारण से अक्सर गाड़ी का इंजन ओवरहीट हो जाता है.   


अन्य लीकेज की भी करें जांच


यदि कार में कूलेंट भी ठीक मात्रा में बरकरार है तो हो सकता है गाड़ी के रेडिएटर में रिसाव हो गाया हो, इसके लिए गाड़ी के नीचे देखें और यदि ऐसा है तो इसे मैकेनिक से दिखवाएँ और गाड़ी की अच्छी तरह से जांच करवाएं.


यह भी पढ़ें :- ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी की है तालाश, तो बाजार में आपके लिए ये विकल्प हैं मौजूद 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI