Mileage Increasing Tips: देश में सभी प्रकार के ईंधन की कीमतों में पिछले कुछ समय में काफी इजाफा हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में यह परेशानी तब और बढ़ जाती है जब गाड़ी से कम माइलेज मिलने लगे. क्योंकि कम माइलेज के कारण ईंधन पर होने वाला खर्च और अधिक बढ़ जाता है. गाड़ी पुरानी होने के साथ ही यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है. अगर आपकी गाड़ी में भी ऐसी ही समस्या है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.
सिग्नल पर करें इंजन ऑफ
जब भी ट्रैफिक पर रुकें तो इंजन का समझदारी से इस्तेमाल करें. यदि आपको सिग्नल पर 20 सेकंड से अधिक समय के लिए रूकना पड़े तो इंजन को बंद कर दें, जिससे आपका फ्यूल बचेगा.
समय से करवाएं कार सर्विसिंग
अपनी गाड़ी को नियमित तौर पर सर्विस कराना न भूलें. क्योंकि सर्विस न होने पर होने पर इंजन में गंदगी जमा हो जाती है और ऑयल फिल्टर खराब हो जाता है जिससे फ्यूल की खपत 40% से ज्यादा तक बढ़ जाती है.
टायर में रखें भरपूर हवा
अक्सर लोग गाड़ी के टायरों में भरी हवा को लेकर लापरवाह रहते हैं जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इसलिए हर दो-तीन दिन में गाड़ी के टायर प्रेशर को चेक करवाते रहना चाहिए और जरूरत के अनुसार हवा भरवाना चाहिए.
कम से कम रखें इतना तेल
आपको अपनी गाड़ी की टंकी में हमेशा 25% से अधिक फ्यूल रखना चाहिए, क्योंकि टैंक में कम फ्यूल होने पर उसके पम्प पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, जिससे अधिक फ्यूल खर्च होता है और माइलेज कम हो जाता है.
सही इंजन ऑयल का करें प्रयोग
कार सर्विस के दौरान थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते और लोकल इंजन ऑयल का प्रयोग न करें. हमेशा अच्छे ब्रांड के कंपनी द्वारा निर्देशित इंजन ऑयल का ही प्रयोग करें, क्योंकि लोकल इंजन ऑयल के प्रयोग से माइलेज तो कम होता ही है साथ ही इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Discount Offers: इन 5 कारों की खरीद पर कर सकते हैं इतनी तगड़ी बचत, सीमित समय के लिए है मौका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI