Driving in Winter Fog: सर्दियों में बड़े काम की चीज है फॉग लाइट, रेडियम स्टिकर भी है जरूरी
कार में रेडियम स्टीकर भी सर्दियों के मौसम में बहुत काम की चीज है. यह गाड़ी के चारों कोनों पर लगाए जा सकते हैं, जो कि लाइट पड़ने पर चमकने लगते हैं और दुर्घटना को रोकने में मदद मिलती है.
Car Tips in Winter: इस समय देश के कई इलाकों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. इस दौरान काफी कोहरा भी होता है. जिससे सबसे ज़्यादा दिक्कत गाड़ी चलाने वाले लोगों को होती है. ऐसे समय में गाड़ी चलाते समय बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है नहीं तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में गाड़ियों में फॉग लाइट सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज है. यह सर्दियों में बहुत अधिक जरूरी चीज होती है. चलिए जानते हैं कोहरे में फॉग लाइट का क्या इस्तेमाल होता है.
फॉग लाइट और हेडलाइट दोनों हैं जरूरी
कोहरे में गाड़ी चलाने में आसानी के लिए सफर फॉग लाइट का इस्तेमाल करना बहुत अधिक जरूरी होता है, क्योंकि यह धुंध में अधिक दूर तक देखने में मदद करता है. इसके साथ ही आपको हैडलाइट का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
फॉग लाइट है बहुत जरुरी
फॉग लाइट का इस्तेमाल टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों में ही किया जा सकता है. यह अलग से लगाने के साथ गाड़ी के हेडलाइट के साथ भी फिट की जा सकती है. इससे सामने का कोहरा काफी हद तक कम हो जाता है. जिससे आगे चल रही गाड़ियां देखने में आसानी होती है.
कोहरा के कारण होते हैं एक्सीडेंट
कोहरे के दिनों में एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है जिससे सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाता है और टक्कर हो जाती है. फॉग लैंप इस खतरे को कम करता है.
रेडियम स्टीकर
कार में रेडियम स्टीकर भी सर्दियों के मौसम में बहुत काम की चीज है. यह काफी सस्ता भी है. यह गाड़ी के चारों कोनों पर लगाए जा सकते हैं, जो कि लाइट पड़ने पर चमकने लगते हैं और दुर्घटना को रोकने में मदद मिलती है.