Wrong Fuel in Car: देश में आमतौर पर दो प्रकार की गाड़ियां देखने को मिलती हैं, एक डीजल और दूसरी पेट्रोल. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि पेट्रोल कार में डीजल डाल दिया जाए तो क्या होगा? यह गलती कई बार फ्यूल पंप कर्मी कर भी देते हैं, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. हालांकि कई बार इस गलती का पता लोगों को देर से चलता है और तब तक उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंच चुका होता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि ये गाड़ियां कैसे काम करती हैं, यदि पेट्रोल कार में डीजल पड़ जाए तो इससे क्या नुकसान हो सकता है, और ऐसा होने पर आपको क्या उपाय करना चाहिए.
पेट्रोल कार में डीजल का जाना सुनने में बहुत छोटी गलती बहुत छोटी है, लेकिन आपकी कार के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसलिए हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कैसे काम करती है पेट्रोल और डीजल गाड़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल इंजन में एक स्पार्क प्लग लगा होता है और इसमें कार्बोरेटर होता है, जबकि डीजल इंजन में फ्यूल को बहुत अधिक प्रेशर देकर कंप्रेस किया जाता है.
यदि डीजल इंजन में पेट्रोल चला जाए
डीजल, गाड़ी के इंजन में एक लुब्रिकेंट की तरह काम करता है, और यदि गाड़ी में डीजल की जगह पेट्रोल चला जाए तो यह इंजन के पुर्जो के बीच घर्षण बढ़ा देता है, जिससे इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस स्थिति में भी गाड़ी को चलाते रहने से या इंजन को स्टार्ट रखने से गाड़ी का इंजन पूरी तरह खराब यह सीज भी हो सकता है.
यदि पेट्रोल इंजन में डीजल चला जाए?
पेट्रोल इंजन, डीजल इंजन के मुकाबले बिलकुल अलग तरह से काम करता है. पेट्रोल कार में डीजल बहुत देर तक काम नहीं कर पाता है और गाड़ी बंद हो जाती है. हालांकि इससे इंजन बहुत अधिक ख़राब नहीं होता है, लेकिन फिर भी यह हानिकारक होता है.
क्या करना चाहिए?
यदि कभी आपकी गाड़ी में गलती से गलत फ्यूल पड़ गया है तो घबराएं नहीं, सबसे पहले आपको इस स्थिति में इंजन को बिलकुल भी स्टार्ट नहीं करना है. आप अपनी गाड़ी को धक्का देकर साइड में करें, उसके बाद आप किसी अच्छे मैकेनिक से गाड़ी पड़ा पूरा बाहर निकालवा दें. इसके बाद गाड़ी में नया फ्यूल भरवाकर ही गाड़ी को स्टार्ट करें.
यह भी पढ़ें :- देखिए महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक SUV की 5 सबसे बड़ी बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI