Car Tips: FASTag के बारे में जरूर पढ़ लें ये जानकारी, कहीं बाद में न झेलनी पड़े परेशानी
2022 में 16 फरवरी से सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था. इस नियम के तहत जिन वाहनों में वैलिड फास्टैग नहीं लगा है, उन्हें पेनल्टी के तौर पर डबल टोल टैक्स देना पड़ेगा.
FasTag: यदि आप कोई चारपहिया वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि NHAI यानि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं लगा है या वह काम नहीं कर रहा है तो चालक को टोल टैक्स की दोगुनी राशि देनी पड़ेगी. एनएचएआई का कहना है कि उसे दोषपूर्ण फास्टैग के लिए टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले जुर्माने की कोई जानकारी नहीं है.
NHAI ने क्या कहा?
NHAI ने यह कहा है कि उसे खराब हो चुके FASTag मामलों के नंबर्स और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग के बाद भी यूजर्स से प्राप्त पेनल्टी अमाउंट की कोई जानकारी मौजूद नहीं है. देश में 6 करोड़ से अधिक फास्टैग 31 अक्टूबर, 2022 तक जारी हो चुके हैं.
RTI के प्रश्नों में मिली जानकारी
सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) के अंतर्गत पीटीआई के किए गए एक एप्लीकेशन का उत्तर देते हुए संस्था ने बताया था कि कुल 60,277,364 फास्टैग को 31.10.2022 तक जारी किया जा चुका है. RTI में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में NHAI ने जवाब दिया था कि उसके पास ऐसा कोई डेटा मौजूद नहीं है. संस्था के टोल प्लाजा के लिए NPCI के आंकड़ों के मुताबिक 16 फरवरी, 2021 से 16 अप्रैल, 2022 तक की अवधि में 39,118.15 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली फास्टैग के जरिए हुई है. इन्हीं आंकड़ों का हवाला देते हुए संस्था ने बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 22 के दौरान उसके टोल प्लाजा का कुल टैक्स कलेक्शन 34,535 करोड़ रुपये है.
पिछले साल ही लागू हुआ था नया नियम
NHAI ने साल 2022 में 16 फरवरी से सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था. इस नियम के तहत जिन वाहनों में वैलिड फास्टैग नहीं लगा है, उन्हें पेनल्टी के तौर पर डबल टोल टैक्स देना पड़ेगा. कुछ यूजर्स ने भी शिकायत की है कि कई बार उनका फास्टैग सही से काम नहीं करता, जिससे उन्हें दोगुनी राशि देनी पड़ती है.