Car Features: ठंड के दिनों में ड्राइविंग के दौरान लोग सर्दी से बचाव के लिए गाड़ी में ब्लोअर को इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल में कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं, नहीं तो यह आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी जान पर भी आफत आ सकती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें आप ब्लोअर चलाते समय इस्तेमाल करके सुरक्षित रह सकते हैं.
क्या होती है परेशानी?
इस समय लगभग हर कार में एसी का फीचर मिलने लगा है, जिसके साथ ही ब्लोअर भी जुड़ा होता है. जिसे ठंडी में गर्म हवा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अधिकतर लोग इसका ठीक से इस्तेमाल न कर पाने के कारण सिरदर्द और सांस लेने दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करते हैं.
थोड़ी सी खुली रखें खिड़की
सर्दियों के दिनों में यात्रा करते समय गाड़ी के सभी शीशों को पूरा कभी नहीं बंद करना चाहिए. क्योंकि बंद शीशों के कारण कार के अंदर बैठे पैसेंजर्स के शरीर से निकल्पने वाली गर्मी की वजह से शीशों पर भाप जम जाती है. जिससे बाहर देखना मुश्किल होता है और गाड़ी के केबिन में सांस लेने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की भी कमी हो जाती है. शीशे को थोड़ा खुला रखने पर केबिन के अंदर ऑक्सीजन की फ्लो लगातार बनी रहती है. शीशे के खुला रहने पर अगर शीशा खुला है तो बाहर की हवा अंदर आने से वेंटिलेशन बना रहता है।
ये न करें
बहुत से लोग ज्यादा जल्दी केबिन को गर्म करने के लिए एसी के साथ गाड़ी में री-सुर्कुलेशन बटन को भी ऑन कर देते हैं. जिससे एक ही हवा गाड़ी में बहुत अधिक देर तक बनी रह सकती है. जिससे ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इसलिए इस बटन का इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: कौन सी कारें लॉन्च होंगी, टिकट की कीमत कितनी है...यहां पढ़ें ऑटो एक्सपो की पूरी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI