Car Tips: इस छोटे से कार मिरर के हैं बड़े फायदे, दुर्घटना से बचाने में है सहायक
कॉन्वेक्स मिरर रात में हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान उस समय काम आता है जब दो रास्ते किसी जगह पर मिलते हों. इस समय पीछे से तेज गति में आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.
![Car Tips: इस छोटे से कार मिरर के हैं बड़े फायदे, दुर्घटना से बचाने में है सहायक Car Tips See the some important uses of car convex mirror Car Tips: इस छोटे से कार मिरर के हैं बड़े फायदे, दुर्घटना से बचाने में है सहायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/2625fe4474cba2c93ea55e30c909d8a11670145530722456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Convex Mirror: देशभर में दिन प्रतिदिन तमाम सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिसमें बहुत से लोगों को जान गंवानी पड़ती हैं और काफी सारे लोग घायल भी हो जाते हैं. सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ड्राइविंग के दौरान हुई कुछ गलतियां भी होती हैं. ज्यादातर एक्सीडेंट रात के समय अंधेरे के कारण होते हैं. क्योंकि बहुत बार इस समय ड्राइवर को अपने पीछे से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं, जिस कारण गाड़ियों में टक्कर हो जाती है. इसलिए रात में ड्राइविंग के समय अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. अगर आप रात के समय गाड़ी चलाते हैं तो आपको ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए गाड़ी में एक कॉन्वेक्स मिरर जरूर लगवाना चाहिए. चलिए जानते हैं क्या होते हैं इसके फायदे.
कॉन्वेक्स मिरर
कॉन्वेक्स मिरर के जरिए आप बहुत दूर से आ रहे वाहनों को भी आराम से देख सकते हैं, और सावधान होकर अपनी गाड़ी नियंत्रित कर सकते हैं. बहुत से लोगों को इस मिरर के सही इस्तेमाल के बारे में नहीं पता होता है, लेकिन ये एक्सीडेंट को रोकने में बहुत मददगार होते हैं. इसलिए आप भी अपनी गाड़ी में दोनों साइड में कन्वेक्स मिरर लगवा सकते हैं.
ब्लाइंड स्पॉट मिरर
यह मिरर रात में हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान उस समय काम आता है जब दो रास्ते किसी जगह पर मिलते हों. इस समय पीछे से तेज गति में आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए ब्लाइंड स्पॉट मिरर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें पीछे से आ रहे वाहन को आराम से देखा जा सके.
कार रिवर्स करने में भी होगी आसानी
कॉवेक्स मिरर के कारण जब भी गाड़ी पीछे किया जाता है तो इसमें आप गाड़ी के पीछे मौजूद चीजों को आराम से देख सकते हैं, जिससे आपको गाड़ी रिवर्स करने में बहुत आसानी हो जाती है. साथ ही आप इसके लिए रियल डबल व्यू डिवाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- ये हैं टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत, फीचर्स और कितनी है रेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)