कार से सफर काफी मजेदार और शानदार होता है लेकिन कई बार ये सफर बेहद परेशानी भरा हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपको सफर में कोई परेशान न आए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इनकी मदद से आप अपनी मंजिल पर बिना किसी परेशानी के पहुंच सकते हैं. हम आपको इन बातों से आगाह कर रहे हैं आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.


फुल हो फ्यूल टैंक
अक्सर लंबे सफर पर निकलने से पहले ये बात जरूर याद रखें कि फ्यूल टैंक हमेशा फुल हो. कई बार देखा जाता है कि लोग आगे भरवा लेने की सोच कर टाल देते हैं और आगे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही गर्मी के दिनों में अक्सर लोग कार को स्टार्ट कर के उसके AC में बैठते हैं. अगर आप की कार में अगर फ्यूल कम हो गया है तो आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए लंबे सफर पर जाने से पहले फ्यूल टैंक को फुल ही रखें.


हमेशा साथ रखें पंक्चर किट
लंबे सफर पर अक्सर कार का टायर पंक्चर हो जाता है. आपके साथ ऐसी परेशानी न आए इसके लिए आपको पंक्चर रिपेयरिंग किट हमेशा अपने साथ ही रखें. बाजार में आपको एक से बढ़कर एक पंक्चर रिपेयरिंग किट मिल जाएंगे जो आपके बजट में होंगे. इनके जरिए कार के पंक्चर हुए टायर को खुद ही सही कर सकते हैं. इससे पंक्चर सही करना काफी आसान है, जिससे आपको टायर को बाहर निकालना नहीं पड़ेगा. पंक्चर बनाने में 10 से 15 मिनट में टायर पंक्चर को ठीक कर सकते हैं. सफर पर जाने से पहले पंक्चर रिपेयरिंग किट को हमेशा साथ रखें.


ज्यादा लोग न हों सवार
इसमें एक और बात याद रखने योग्य है जो कि है तो बहुत छोटी लेकिन बहुत अहम है. दरअसल हम कार में कई बार ओवरलोडिंग कर लेते हैं यानि जरूरत से ज्यादा लोगों को बैठा लेते हैं, जिससे आपको रास्ते में परेशानी हो सकती है. ध्यान रहे कि पांच सीटर कार में लंबे समय के दौरान चार ही लोग बैठें. वहीं सात सीटर कार में छह या फिर पांच लोग ही बैठने चाहिए. जरूरत से ज्यादा लोगों के बैठने से इंजन पर असर पड़ता है. वहीं अगर कार फुल होगी तो आप एक ही पोजिशन में बैठगें तो आपको थकान महसूस हो.


ये भी पढ़ें


ड्राइविंग के दौरान साथ नहीं रखने पड़ेगी लाइसेंस और RC की हार्ड कॉपी, इन ऐप्स में दिखाकर होगा काम


इलेक्ट्रिक कार कितने रुपये में होती है फुल चार्ज, कितना है एक यूनिट का रेट, जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI