चाहे आप पुराने और एक्सपीरिएंस ड्राइवर हों या फिर आपने नई-नई कार चलाना सीखी हो, जानें अनजानें में आपसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से आप खुद ही अपनी गाड़ी का नुकसान कर रहे होते हैं. इससे आपकी कार की लाइफ कम होती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों से आगाह करवाना चाहते हैं जिससे आपको किसी तरह का नुकसान न हो. तो चलिए जानते हैं वे कौनसी पांच मिस्टेक्स हैं.
गियर बॉक्स पर न रखें हाथ
अक्सर लोग अपने ड्राइविंग के दौरान अपना एक हाथ गियर पर रखे होते हैं, देखने में ये भले ही बहुत नॉर्मल लगता हो लेकिन इससे गाड़ी को कितना नुकसान होता है, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल कार का गियर लिवर शिफ्टिंग रेल्स के ऊपर दिया होता है और ट्रांसमिशन के अंदर मौजूद शिफ्टिंग फॉक्स एक गियर से दूसरे गियर में शिफ्ट होने के लिए तैयार रहती हैं, ऐसे में अगर आप गियर के ऊपर हाथ रखते हैं तो शिफ्टिंग रेल्स नीचे दब जाती हैं और गियर बॉक्स को काफी नुकसान पहुंचता है.
तुरंत बंद न करें इंजन
आजकल जो कारें लॉन्च हो रही हैं उनमें पावर बूस्ट करने के लिए टर्बो चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि इंजन से कई ज्यादा rpm पर घूम रहे होते हैं, ऐसे में इनका तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है. अगर आप इंजन को फौरन बंद कर देंगे तो इंजन पर असर पड़ सकता है. जब भी आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं तो कम से 20 से 30 सेकेंड के बाद ही इंजन को बंद करें. हालांकि इसकी ज्यादा जरूरत तब होती है जब आप लॉन्ग ड्राइव करके आ रहे हो.
सही स्पीड पर करें सही गियर का यूज
अगर लोग ड्राइविंग के दौरान स्पीड ब्रैकर आने पर गाड़ी को स्लो कर लेते हैं और उसके निकलने के बाद उसी गियर में एक्सीलरेट कर लेते हैं. इससे इंजन पर वही स्पीड लाने के लिए काफी दबाव पड़ता है. जिससे सिलेंडर हैड, गियर और क्लच के खराब होने का खतरा होता है. इससे बचने के लिए आपको स्पीड स्लो होने के बाद सही गियर का इस्तेमाल करना चाहिए.
क्लच को न समझें फुट्रेज
कार चलाते समय कभी भी लगातार क्लच या फिर ब्रेक पर पैर नहीं रखना चाहिए, इससे क्लच और ब्रेक पैड्स जल्दी ही घिस जाते हैं और खर्चा बढ़ जाता है. इसलिए ड्राइविंग के दौरान कभी भी ये गलती न करें.
सिग्नल पर करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल
अक्सर लोग सिग्नल पर गाड़ी रोकते हैं या फिर फोन पर बात करने के लिए कार रोकते हैं तो क्लच को प्रेस ही रखते हैं. इससे इंजन और क्लच पर काफी दबाव पड़ता है. इसलिए आपको चाहिए कि गाड़ी को न्यूट्रल कर लें और हैंडब्रेक का यूज कर लें.
ये भी पढ़ें
Car Tips: कार चलाना सीख रहे हैं तो क्लच कंट्रोल समेत जानें ये 5 जरूरी बातें, आसान होगी ड्राइविंग
Car Dents: कार के डेंट को आसानी से घर पर किया जा सकता है ठीक, ये हैं 3 आसान तरीके
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI