Car Mileage: देश के लगभग सभी इलाकों में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है. इस मौसम में जिस प्रकार इंसानों के शरीर में कुछ बदलाव होते हैं और हमें अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है उसी प्रकार वाहनों पर भी सर्दी के मौसम बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में गाड़ी चलाने वाले बहुत से लोग काफी परेशानियों का सामना करते हैं. जिनमें से एक समस्या माइलेज को लेकर भी होती है. बहुत सारे लोग इस मौसम में अपनी गाड़ी के कम माइलेज की शिकायत करते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए, आज हम ऐसे ही सवालों के बारे में चर्चा करने वाले हैं. 


कम टेंपरेचर के कारण गिरता है माइलेज


अधिकतर लोग अपनी कार को खुले स्थान में पार्क करते हैं, जिससे कार पर बाहर की ठंड का सीधा असर पड़ता है. कार में गियर ऑयल, ब्रेक ऑयल, इंजन ऑयल, स्टेयरिंग ऑयल, कूलेंट और पेट्रोल जैसे बहुत तरह के ऑयल का उपयोग होता है, जिनपर अधिक ठंड के  कारण असर पड़ता है और इससे गाड़ी की माइलेज भी कम हो जाती है. 


ज्यादा फ्यूल की होती है खपत


सर्दियों में गाड़ी का इंजन अधिक ठंडा हो जाता है, जिससे गाड़ी स्टार्ट करने पर इंजन को गर्म होने में समय लगता है, साथ ही लोग कार के केबिन को गर्म रखने के लिए हीटर का काफी अधिक इस्तेमाल करते हैं जिससे फ्यूल की अधिक खपत होती है. 


क्या करें उपाय?


कार की माइलेज को मेंटेन रखने के लिए गाड़ी को किस बंद स्थान या गैराज में पार्क किया जाना चाहिए. जिससे कार पर ठंड का असर थोड़ा कम पड़े. साथ ही गाड़ी के टायर में एयर प्रेशर को हमेशा मेंटेंन रखना चाहिए और इसकी हर एक दो दिन पर जांच करवाते रहना चाहिए. साथ ही गाड़ी की समय पर सर्विसिंग करानी चाहिए और हमेशा कार कंपनी के सुझाए गए क्वॉलिटी के अनुसार ही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे गाड़ी का माइलेज बढ़ेगा. साथ ही गाड़ी चलाने से पहले उसके इंजन को थोड़ी देर स्टार्ट करके छोड़ देना चाहिए जिससे सड़क पर चलाते समय पॉवर की कमी न हो और इंजन को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.


यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI