Car Specialty: देश में इस समय बहुत प्रकार की कारें मौजूद हैं. जिनमें हर एक की अपनी एक अलग खासियत होती है. इनमें पेट्रोल, इलेक्ट्रिक, सीएनजी, डीजल, हाईब्रिड जैसे विकल्प उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं किस कार में क्या खासियत मिलती है.  


पेट्रोल और डीजल कारें 


यह देश की सबसे प्रचलित कारें हैं और बाजार में बहुत सारे विकल्प होने के बाद अधिकतर लोग इन्हीं कारों को खरीदना चाहते हैं. पेट्रोल कारें शहरी और रोजाना इस्तेमाल के लिए अच्छी मानी जाती हैं और इस समय बहुत सी कंपनियां डीजल कारें बनाना बंद कर चुकी हैं इस लिए पेट्रोल कारें अच्छा विकल्प है. हालांकि इन्हें चलाने का खर्च अधिक होता है. लेकिन जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उन्हें डीजल कारें बहुत पसंद आती हैं, क्योंकि इनमें टॉर्क अधिक मिलता है जिससे माइलेज भी बढ़ता है. 


सीएनजी कारें 


इस समय सीएनजी कारों का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. हालांकि इनमें पॉवर की थोड़ी कमी होती है लेकिन जिन लोगों को आराम से स्मूथ ड्राइविंग करना पसंद है, उनके लिए यह बढ़िया ऑप्शन है. इन कारों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें चलाने का खर्च बहुत कम होता है. साथ ही यदि आवश्यकता पड़े तो आप इसे पेट्रोल पर भी चला सकते हैं. 


इलेक्ट्रिक वाहन


इन कारों का इस समय देश में सबसे तेजी से प्रसार हो रहा है और बहुत सारे लोग इन्हें अपना रहे हैं. हालांकि इनकी कीमत सामान्य कारों की तुलना में काफी अधिक होती है, लेकिन इन्हें चलाने का खर्च बेहद कम होता है. इन कारों के साथ अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन्हें चार्ज करने के लिए देश में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है. इन कारों में Tata Nexon EV, Hyundai Kona, MG ZS EV, और Audi e:tron जैसी कारें सबसे प्रचलित मॉडल्स हैं. 


हाइब्रिड कार


इस समय देश में हाइब्रिड कारों के भी कई मॉडल्स बाजार में आने लगे हैं. ये कारें पेट्रोल इंजन के साथ एक EV सेटअप के साथ आती हैं. इस तकनीक का मुख्य मकसद कारों के माइलेज को बढ़ाना है. आप इसे फुल EV मोड पर भी कुछ दूरी तक चला सकते हैं और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि इनकी कीमतें अभी काफी अधिक हैं.


यह भी पढ़ें :- इस छोटे से कार मिरर के हैं बड़े फायदे, दुर्घटना से बचाने में है सहायक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI