How To Change Car Tyre: अक्सर बहुत से लोगों के साथ यह देखा गया है कि उनकी गाड़ी का टायर बीच रास्ते में चलते चलते पंचर हो जाता है और ऐसी स्थिति में उन्हें मैकेनिक के लिए परेशान होना पड़ता है. लेकिन यदि आपको खुद ही कार का टायर चेंज करना आता हो तो आपकी मुश्किल बहुत हद तक कम हो सकती है. लेकिन काफी सारे लोगों को टायर बदलना नहीं आता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको टायर पंचर होने पर ध्यान रखना चाहिए और कैसे आप अपनी गाड़ी के टायर को चेंज कर सकते हैं. 


पंचर टायर के साथ न चलाएं कार 


जब कभी भी आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो तो उस स्थिति में गाड़ी को न चलाएं. पंचर टायर के साथ गाड़ी को चलाने पर टायर फट सकता है या पूरी तरह खराब भी हो सकता है और ऐसे में आपके पास एक नया टायर लगवाना ही एकमात्र विकल्प बचेगा, जिसमें ज्यादा खर्चा भी आएगा. 


बीच सड़क पर न रोकें कार 


कभी भी बीच रास्ते में टायर पंचर होने की स्थिति में गाड़ी को वहीं रोककर न खड़े हो जाएं, बल्कि कार को सड़क के किनारे मुख्य रास्ते से अलग खड़ी करें. क्योंकि बीच रास्ते में गाड़ी रोकने से ट्रैफिक बाधित होता है और आपको टायर बदलने में भी परेशानी हो सकती है.  


ऐसे बदलें टायर 


टायर चेंज करने के लिए सबसे पहले सबसे अपनी गाड़ी से जैक निकालकर उसकी सहायता से गाड़ी को सड़क से ऊपर उठाएं. अब कार के पहियों में लगे नट बोल्ट को खोल लें. फिर पहिए को बाहर निकालकर रख लें. अब अपनी गाड़ी से स्टेपनी निकालकर उसे फिट कर दें और निकाले गए नट बोल्ट को वापस उसी स्थान पर कस दें. ध्यान रहे नट को बिल्कुल टाइट कसे, नहीं तो उनके खुलने से कार का एक्सीडेंट भी हो सकता है. इसके बाद लगाए गए जैक को हटा लें और इसे निकाले गए टायर के साथ अपनी गाड़ी में रख लें. अब आपकी गाड़ी चलने के लिए तैयार हो जाएगी.


यह भी पढ़ें :- खराब होने से पहले कार के सस्पेंशन करते हैं ये इशारा, तुरंत दें ध्यान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI