Car Tyre: कहीं आप भी तो नया समझ कर नहीं खरीद रहे पुराना टायर, ऐसे करें चेक
इस ठगी को देखते हुए टायर कंपनियां अपने टायरों पर उभरे हुए अक्षरों में कंपनी की ब्रांडिंग देने लगी हैं. इसमें टायर के साइड में और नीचे की तरफ कंपनी का नाम लिखा होता है..पढ़ें पूरी खबर
![Car Tyre: कहीं आप भी तो नया समझ कर नहीं खरीद रहे पुराना टायर, ऐसे करें चेक Car Tyre Check properly when you replace your car tyre see full details Car Tyre: कहीं आप भी तो नया समझ कर नहीं खरीद रहे पुराना टायर, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/1555660530582219fb03132fe4c423121664868396837456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tyre Buying Tips: लंबे समय तक कार को इस्तेमाल करने के बाद उनके टायर्स घिस जाते हैं और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें बदलवाने की जरूरत पड़ती है. साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें कंपनी की तरफ से मिलने वाले टायर्स पसंद नहीं आते और मोडिफिकेशन के लिए वे उन्हें बदलवा लेते हैं. कार मॉडिफिकेशन का यह चलन इस समय तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन लोगों के इसी शौक का फायदा डीलर्स उठाते हैं और ग्राहकों को नया बताकर गाड़ी में पुराने टायर्स भी लगा देते हैं. ऐसे में आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
टायर लगवाते समय रखें ध्यान
अक्सर बहुत से लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी गाड़ी के टायर्स को बदलवाने जा रहें हैं तो आपको सावधान रहना बेहद जरूरी है क्योंकि सड़क पर गाड़ी को सुरक्षित चलाने के लिए टायर्स पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है और पुराने टायर्स आपको कभी भी बीच रास्ते में धोखा दे सकते हैं. इस लिए टायर बदलवाते समय आपको सतर्क रहना चाहिए.
कंपनियां भी हो गईं हैं सतर्क
इस ठगी को देखते हुए टायर कंपनियां अपने टायरों पर उभरे हुए अक्षरों में कंपनी की ब्रांडिंग देने लगी हैं. इसमें टायर के साइड में और नीचे की तरफ कंपनी का नाम लिखा होता है. जिससे यदि किसी टायर का इस्तेमाल पहले किया जा चुका है तो यह ब्रांडिंग घिस जाएगी, जिससे ग्राहक आसानी से पता लगा सकते हैं कि टायर नया है या पुराना. इसलिए टायर खरीदने से पहले उसकी ब्रांडिंग जरूर चेक करें.
यह भी पढ़ें :-
Upcoming Bikes: हो जाइए तैयार! इस महीने गर्दा उड़ाने आ रही हैं ये जबरदस्त मोटरसाइकल, देखें पूरी लिस्ट
Maruti Jimny: ग्रैंड विटारा और थार के साथ नजर आई 5-डोर जिम्नी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)