Car Care Tips: गाड़ी से बेहतर स्पीड और माइलेज लेने के लिए कार के सभी पार्ट्स का सही तरीके से काम करना जरूरी है. वहीं अगर कार का कोई भी हिस्सा सही तरीके से काम नहीं करता है, तो कार चलाते वक्त ड्राइवर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही गाड़ी की स्पीड को भी ध्यान में रखना जरूरी है.
फट सकता है गाड़ी का टायर
गाड़ी में लगा टायर कार के सबसे जरूरी हिस्से में से एक होता है. टायर ही गाड़ी का वो हिस्सा होता है, जिसका सीधा संपर्क सड़क के साथ होता है. इसके लिए हर बार ड्राइविंग करने से पहले कार के टायर की जांच जरूर करनी चाहिए. गाड़ी के टायर में हवा के कम या ज्यादा होने पर टायर फट भी सकता है.
टायर पर लिखी होती है ये खास बात
गाड़ी के टायर पर एक खास नंबर लिखा होता है, जिससे टायर की प्रोफाइल के बारे में जानकारी मिलती है. इस नंबर से टायर की चौड़ाई पता चलती है. साथ ही टायर किस चीज का बना हुआ है, ये भी पता चलता है. इसके अलावा टायर कितना भार झेल सकता है, इसके बारे में भी जानकारी मिलती है. टायर को ज्यादा से ज्यादा किस स्पीड तक चलाया जा सकता है, ये भी स्पीड सिंबल के जरिए टायर पर लिखा होता है.
स्पीड लिमिट से ज्यादा न चलाएं कार
कार के टायर पर लिए नंबर का आखिरी अक्षर स्पीड सिंबल होता है. इस नंबर से ये जानकारी मिलती है कि टायर को किस मैक्सिमम स्पीड तक चलाया जा सकता है. इस आखिरी अंग्रेजी अक्षर को समझने के लिए स्पीड सिंबल टेबल होती है.
स्पीड सिंबल टेबल का मतलब
अगर टायर पर आखिरी अक्षर T बना हुआ है, तो इसका अर्थ है कि गाड़ी के फुल लोड होने पर ये टायर 190 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है. वहीं इससे ज्यादा स्पीड पकड़ने पर गाड़ी का टायर फट सकता है और सड़क दुर्घटना हो सकती है.
वहीं अगर बाकी अंग्रेजी अक्षरों की बात की जाए, तो N का मतलब 140 kmph स्पीड है. Y का मतलब 300 kmph है. इसी तरह अलग-अलग अक्षर टायर की मैक्सिमम स्पीड पर चलने के बारे में जानकारी देता है.
गाड़ी के टायर की इसी स्पीड को ध्यान में रखते हुए ड्राइविंग करनी चाहिए. गाड़ी की स्पीड को लिमिट से आगे बढ़ाने पर टायर फट भी सकता है और टायर के फटने से कोई भयानक हादसा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा की धांसू SUV का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आएगा नजर, जानिए कब होगा लॉन्च?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI