Car Tyre Maintenance Tips For Summer: बढ़ती गर्मी के साथ सड़कों पर टायरों के फटने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. तेज गर्मी के कारण टायरों में हवा का दबाव बढ़ जाता है, जिससे उनके फटने का खतरा बढ़ जाता है. जिस तरह गर्मी में इंसान धूप से बचने की कोशिश करते हैं, उसी तरह आपकी कारों को भी तपती गर्मी से बचाए रखने की जरूरत पड़ती है. कार के एक महत्वपूर्ण हिस्से टायर है जो कि गर्मी के मौसम में कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकते हैं, इसलिए इनका देखभाल की बेहद जरूरत है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनपर आप अमल करके गर्मी में कार के टायरों का सही से खयाल रख सकते हैं और ये टायर सालों-साल चलने के साथ ही आपको परेशानी से भी बचाएंगे.
एयर प्रेशर करें चेक
गर्मियों में टायरों में एयर प्रेशर नियमित रूप से चेक करते रहे रहे, ध्यान रखें कि गर्म टायरों में एयर प्रेशर थोड़ा ज्यादा होता है. सुबह ठंडी हवा में जब टायर ठंडे हों, तब ही एयर प्रेशर चेक करें. आप अगर लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं तो यात्रा शुरू करने से पहले एयर प्रेशर एक बार जरूर चेक करें, ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
करे टायरों की जांच
टायरों की नियमित रूप से जांच करते रहें. अगर आपको टायर में कमियां नजर आ रही हैं, जैसे इसमें कोई कट, फफोले या टक्कर के निशान दिखें और वह बदलवाने की स्थिति में हो तो तुरंत टायर बदलवा लें. टायरों के थ्रेड्स की गहराई अच्छी तरह चेक करें. थ्रेड्स अगर 1.6 मिलीमीटर से कम हो जाएं, तो आपकी कोशिश ये करें कि टायर बदलवा लें.
ड्राइविंग के दौरान रहें सतर्क
भयंकर गर्मी में सड़कें गर्म होती हैं इसलिए कार को गर्म सड़कों पर तेज गति से न चलाएं. साथ ही अचानक ब्रेक लगाने और तीखे मोड़ लेने से बचें. नहीं तो आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है.
रखरखाव
तेज धूप में गाड़ी को लंबे समय तक खड़ी न रखें. यदि संभव हो तो गाड़ी को छाया में या पार्किंग शेड में खड़ी करें. टायरों पर किसी भी तरह का केमिकल या तेल न लगाएं. यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो गाड़ी में पानी की बोतल रखें और टायरों को ठंडा रखने के लिए उन पर पानी डाल सकते हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने टायरों को सुरक्षित और लंबे समय तक चलने योग्य बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
600KM की दमदार रेंज के साथ पेश हुई Kia EV3 Electric SUV, फीचर्स का कोई तोड़ नहीं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI