Summer Car Tyre Tips: गर्मियों के मौसम में जिस इंसान के शरीर को अधिक केयर की जरूरत होती है, उसी तरह गाड़ी को भी अधिक मेंटेनेंस और ध्यान देने की जरूरत होती है. इसमें गाड़ी के टायर की भी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि गाड़ी का टायर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होता है. अगर टायर प्रेशर को सही न रखा गया तो, गाड़ी के एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए आपको इसे जरूर मेंटेंन रखना चाहिए. आइए जानते हैं गर्मी में कार टायर प्रेशर के टिप्स.  


गर्मी में टायर प्रेशर की कारें जांच


गर्मी के मौसम में टायर के प्रेशर को लगातर चेक करते रहना जरूरी है. क्योंकी गर्मी में हवा अधिक फैलती है जिससे टायर फटने की संभावना बढ़ जाती है और इससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. गर्मी के दिनों में 28 से 34 psi का प्रेशर सही माना जाता है, या फिर आपको अपनी गाड़ी के मैनुअल के अनुसार टायर प्रेशर को फॉलो करना चाहिए. 


न करें ओवरलोडिंग


गर्मी के मौसम में आपको गाड़ी में ओवरलोडिंग करने से बचना चाहिए. इससे गाड़ी का माइलेज भी कम हो जाता है. साथ इससे टायर पर भी बुरा असर पड़ता है. बहुत सारे लोग बूट स्पेस में बहुत अधिक सामान रख लेते हैं जिससे पिछले टायर पर अधिक दबाव पड़ता है और वे जल्दी घिसते हैं. 


टायर में नाइट्रोजन का करें इस्तेमाल


गाड़ी के टायर में कभी भी साधारण हवा न भरवाएं. हमेशा नाइट्रोजन को ही टायर में भरवाएं. क्योंकि नाइट्रोजन गर्मियों के मौसम में सामान्य हवा के मुकाबले अधिक नहीं फैलता है. जिससे टायर के फटने की संभावना कम हो जाती है. 


कराएं टायरों की अलाइंमेंट


जब भी आप गाड़ी को लंबी दूरी पर लेकर जाएं, तो टायर का अलाइंमेंट जरूर करवाएं. साथ यदि आपके गाड़ी के आगे के टायर अधिक घिस गए हैं तो उसे पीछे के टायर से बदलवा लें.


यह भी पढ़ें :- टाटा की इस कार के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं ग्राहक, खरीद डालीं 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI