Car Tyre Maintenance: किसी भी वाहन के लिए उसका टायर एक बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता है, क्योंकि सड़क के साथ इनका सीधा संपर्क होता है. कार की परफॉर्मेंस और माइलेज भी काफी हद तक इसी पर निर्भर होता है. ये टायर्स चलते चलते घिसकर खराब हो जाते हैं और फिर इन्हें चेंज भी करवाना पड़ता है. क्योंकि खराब टायर के साथ यात्रा करना कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. हालांकि इनकी कीमत भी काफी अधिक होती है, जिस कारण बहुत से लोग इन्हें बदलवाने में अक्सर टाल मटोल करते रहते हैं. लेकिन यदि आपकी गाड़ी के टायर्स बिना खराब हुए सालों साल चलते रहें तो कैसा रहेगा? आप भी जरूर इस बारे में जानना चाहेंगे. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी के टायर्स की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
समय समय पर आपस में बदलें टायर्स
गाड़ी के टायर जल्दी न खराब हों इसके लिए हर 4-5 हजार किलोमीटर पर अपनी गाड़ी के टायर्स को आपस में चेंज करवा दें. मतलब गाड़ी के आगे वाले टायर्स को पीछे और पीछे वाले टायर्स को आगे लगवा दें.
व्हील बैलेंसिंग का रखें ध्यान
गाड़ी के सभी टायर्स के बीच सही बैलेंस होना बहुत जरूरी होता है. इसमें दिक्कत होने पर गाड़ी के अंदर कंपन और झटके महसूस होने लगते हैं, साथ ही टायर्स भी बहुत तेजी से घिसने लगते हैं. इस लिए समय समय पर गाड़ी के व्हील एलाइनमेंट और बैलेंसिंग जरूर करवाते रहना चाहिए.
टायर प्रेशर रखें मेंटेंन
टायर को खराब होने से बचाने के लिए गाड़ी के टायर प्रेशर की हर 4-6 दिन में जांच करवाते रहना चाहिए. साथ ही नियमित तौर पर टायर्स के लेयर और साइडवॉल की भी जांच करवाते रहना चाहिए और यदि कोई टायर पूरी तरह से घिस गया है तो उसे बदलवाना ही एकमात्र विकल्प है और उसे जल्द से जल्द चेंज करवा लें.
यह भी पढ़ें :- फॉक्सवैगन ने एक्सक्लूसिव एडिशन में लॉन्च की अपनी Tiguan SUV, इस कार से है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI