Car Useful Features: वीकेंड पर है घूमने का प्लान, तो कार के ये फीचर्स ड्राइविंग कर देंगे आसान
Smart Car Driving Tips for Winters: इस समय में अगर आप कार में दिए जाने वाले स्मार्ट फीचर्स का यूज करेंगे तो बेहतर और सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव ले सकेंगे.
Necessary Features in Car: एक तो ज्यादातर लोगों का पसंदीदा मौसम, उस पर वीकेंड और नए साल का आना हो तो एक अच्छी ट्रिप का प्लान बनाने के चांस बढ़ जाते हैं. सर्दी के मौसम में कार ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल काम होता है. हालांकि अब कार कंपनियां अपनी कारों में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स देती हैं. जिनका प्रयोग कर आप आराम से कम थकावट के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ फीचर्स और उनके प्रयोग के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
क्रूज कंट्रोल फीचर
कारों में दिया जाने वाला ये फीचर बड़े काम का है. खासकर, ऐसे समय जब आप किसी हाईवे पर यात्रा कर रहे हों. तब आप इस फीचर को यूज कर, एक फिक्स स्पीड पर कार चला सकते हैं. जिससे आपको पैडल पर पैर रखने से मुक्ति मिल जाती है और भीड़-भाड़ वाला एरिया शुरू होते ही, आप कार पर वापस से अपना नियंत्रण कर सकते हैं. इस तरह ये फीचर आपको होने वाली थकान में कुछ कमी कर देता है.
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
इस फीचर से लैस कार से यात्रा करते समय आप कम से कम ध्यान भटकाए बिना, बेहतर ड्राइविंग का अनुभव ले सकते हैं. इस फीचर के होने से आप स्टीयरिंग व्हील में मौजूद बटन से ही म्यूजिक सिस्टम को ऑपरेट करने (आवाज कम ज्यादा) के साथ, आपके फ़ोन पर आने वाली कॉल पर भी बात कर सकते हैं. जिसकी वजह से कार को ड्राइव करते वक्त आपको कम डिटरबेंस का सामना करना पड़ता है.
रियर वाइपर
सर्दी के इस मौसम में रियर वाइपर का प्रयोग काफी बढ़ जाता है. कहीं भी आते-जाते समय, जब आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) पर ओस पड़ने की वजह से, पीछे से आने वाले वाहनों को देख पाना मुश्किल होता है. अगर आपकी कार में रियर वाइपर फीचर की सुविधा मौजूद है तो आपको इस मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आराम से ड्राइव कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें :- Car Safety Tips: आपकी इस गलती से कार में सर्दियों में भी लग सकती है आग, देखें इससे बचने के क्या हैं उपाय