Cars Delivery: दिवाली के इस सीजन में लोग कारों की इतनी खरीददारी कर रहे हैं, कि समय पर कार की डिलीवरी देने में कंपनियों की सांसे फूल रही हैं. इसलिए अगर आप भी इस दिवाली अपने घर कार लेन की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा सा होम वर्क करने की जरुरत है ताकि आपकी दीवली नई कार के साथ मन सके. यहां हम आपको कुछ कारों पर दिए जा रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी देने जा रहे है. ताकि अगर संभव हो तो आप उतना इंतजार कर सकें.


महिंद्रा एक्सयूवी700


इस को खरीदने वालों को महिंद्रा की तरफ से अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से 16 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. यानी अगर आप इस दिवाली इस कार की बुकिंग करते हैं, तो वेटिंग पीरियड के हिसाब से ये कार आपको अगली दिवाली तक मिलना भी मुश्किल है.


महिंद्रा स्कार्पियो-एन


महिंद्रा की इस कार को लोगों ने जबरदस्त तरीके से पसंद किया और कार बुकिंग शुरू होते ही ग्राहकों ने एक घंटे के अंदर कंपनी को एक लाख से ज्यादा की बुकिंग दे दी थी. इस कार की हाई डिमांड के कारण मॉडल्स के आधार पर कंपनी 21 महीने यानि लगभग दो साल तक का वेटिंग पीरियड दे रही है.


किआ कैरेंस


इसी साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली ये कार भी लोगों के ऊपर अपना जादू चला रही है और इस कार की भी अच्छी मांग होने के कारण, इस कार की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 20 महीनों तक का इंतजार करना पड़ेगा.


ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर


लोगों में इन कारों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जिसके चलते इन कारों की बुकिंग काफी ज्यादा हो रही है. लेकिन इन कारों पर इतनी उम्मीद की जा सकती है कि इस दिवाली ना सही, अगली दिवाली आप इन कारों के साथ मना सकते हैं. क्योंकि कंपनी इन दोनों कारों पर लगभग छह महीने तक का वेटिंग पीरियड दे रही है. कंपनी द्वारा ग्राहकों को दिए जा रहे वेटिंग पीरियड का एक कारण सेमीकंडक्टर की कमी का होना भी बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


Used Cars Reports: दुनिया में यूज्ड कारों की मांग में क्यों हो रही है इतनी वृद्धि, वजह है बहुत खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI