Car Waiting Period: देश के इन 5 बड़े शहरों में टाटा नेक्सन ईवी और टाटा टिआगो ईवी के लिए करना पड़ रहा इतना इंतजार
टाटा Nexon EV Max का मुकाबला हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई महिंद्रा की XUV 400 से होता है, जिसमें 461 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है.
Tata Nexon EV and Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स इस समय इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में देश की सबसे अग्रणी कंपनी है. कंपनी अगले 5 वर्षों में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों की देश में बहुत अधिक डिमांड है, इस कारण देश के 5 बड़े शहरों में Nexon EV और Tiago EV के लिए लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इन शहरों में नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं किस शहर में कितनी वेटिंग चल रही है.
कितना है वेटिंग पीरियड
टाटा की नेक्सन ईवी के प्राइम और मैक्स ट्रिम्स के लिए ग्राहकों को नई दिल्ली में 2 से 3 महीने, मुंबई में 2 से 3 महीने, बेंगलुरु में 3 महीने, चेन्नई में 1 से 2 महीने और कोलकाता में 1 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
टियागो ईवी के लिए ग्राहकों को नई दिल्ली में 2 से 3 महीने, मुंबई में 2 से 3 महीने, बेंगलुरु में 2 से 3 महीने, चेन्नई में 2 से 3 महीने और कोलकाता में 2 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम
Nexon EV Prime में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS की टॉप पावर और 245Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे दो मोड्स के साथ आती है. इस कार में 312 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसे 20% से 80% तक चार्ज करने में 15A AC वॉल चार्जर से 8 घंटे का समय लगता है.
टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स
Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 143PS/250 Nm का आउटपुट मिलता है. इस कार में ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन मोड्स मिलते हैं. यह कार 453 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.49 लाख रुपये के बीच है.
टाटा टियागो ईवी
टाटा Tiago EV 19.2kWh और 24kWh के दो लिथियम-आयन बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, जो क्रमशः 250 km और 315 km की MIDC रेंज देने में सक्षम है. इसमें Tata का Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरु होती है.
महिंद्रा XUV 400 से होता है मुकाबला
टाटा Nexon EV Max का मुकाबला हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई महिंद्रा की XUV 400 से होता है, जिसमें 461 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है.