Car Washing Tips: इस दिवाली कार की सफाई भी है जरूरी, फॉलो करें ये टिप्स चमक जाएगी कार
इस दिवाली घर की साफ-सफाई के साथ-साथ अपनी कार की भी करें सफाई, अपनायें ये आसान और सरल टिप्स.
![Car Washing Tips: इस दिवाली कार की सफाई भी है जरूरी, फॉलो करें ये टिप्स चमक जाएगी कार Car Washing tips apply these tips and Get a Brilliant Shine Car Washing Tips: इस दिवाली कार की सफाई भी है जरूरी, फॉलो करें ये टिप्स चमक जाएगी कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/3c12673a73598df9e50b6266b9598b461666515301871456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Care Tips: दिवाली पर ज्यादातर लोग अपने घर को साफ करने में लगे रहते हैं और कार को साफ करना भूल जाते हैं. हालांकि कार को साफ करना भी घर साफ करने के जितना ही बराबर है इसलिए इस दिवाली अपने आप अपनी कार को भी अच्छे से साफ करें. इसके लिए हम आपको सिंपल और आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका काम काफी आसान हो जायेगा.
डस्ट करें साफ
कार की धुलाई शुरू करने से पहले कार पर जमी धूल-मिटटी हटा लें इसे हटाने के लिए प्रेशर वाली मशीन का प्रयोग कर सकते हैं. इससे कार पर जमी धूल अच्छे से हट जाती है.
ऐसे करें कार की धुलाई
जैसे ही आप कार के ऊपर से धूल मिटटी हटा लें फिर लिक्विड शॉप से कार की अच्छे से धुलाई करें, अगर आप चाहते हैं की आपकी कार का पेंट सही रहे तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की कार को धुलते समय डिटर्जेंट या साबुन का प्रयोग नहीं करना है. कार के पहियों को कपड़े धोने वाले ब्रश से अच्छे से रगड़ें ऐसा करने से आपकी कार के टायर भी नए दिखने लगेंगे.
केबिन की सफाई
कार के ऊपर जमी डस्ट हटाने के बाद कार के केबिन की भी सफाई कर ले. अंदर की सफाई के लिए अगर आपके पास वैक्युम क्लीनर या एयर प्रेशर की मशीन है तो बेहतर होगा. केबिन के अंदर की सफाई करते हुए फुटरेस्ट से लेकर सारी जगह अच्छे से साफ करनी चाहिए जिससे अंदर और बाहर दोनों तरफ से आपकी कार की बेहतर सफाई हो सके.
पॉलिशिंग और वैक्सिंग
कार की धुलाई कम्प्लीट होने के बाद कार को कुछ देर के लिए धूप में खड़ा कर दें, साथ ही कार पर कपड़ा भी मार दें ताकि कार का पानी जल्दी से सूख सके इसके बाद कार को छांव में खड़ा कर के पॉलिशिंग और वैक्सिंग कर लें. जिससे आपकी कार की सतह न केवल चमक उठती है बल्कि सतह के चिकना हो जाने की वजह से आपकी कार पर इतनी जल्दी स्क्रैच नहीं पड़ते.
यह भी पढ़ें- ऐसे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं लगेगा ज्यादा समय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)